25 नवंबर 2009
कमोडिटी एक्सचेंजों का कारोबार बढ़ा
देश के 22 कमोडिटी एक्सचेंजों का टर्नओवर चालू वित्त वर्ष में 15 नवंबर तक 36।97 फीसदी बढ़ा है। वायदा बाजार नियामक एफएमसी के मुताबिक इस दौरान इन एक्सचेंजों ने 43,20,000 करोड़ रुपये का कारोबार किया जिसमें सबसे ज्यादा 83 फीसदी योगदान एमसीएक्स का रहा। एफएमसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 नवंबर तक 43,20,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जबकि गत वित्त वर्ष में इस दौरान 31,54,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। अहमदाबाद स्थित एनएमसीई का टर्नओवर 1,24,000 करोड़ रुपये रहा, जबकि इंदौर स्थित नेशनल बोर्ड ऑफ ट्रेड (एनबॉट) में 51,553 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। नवंबर के पहले 15 दिन में कमोडिटी एक्सचेंजों का कारोबार तेजी से बढ़कर गत वर्ष के 1,67,000 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,15,000 करोड़ रुपये हो गया। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें