30 नवंबर 2009
गन्ना किसानों की पंचायत करेंगे अजित
नयी दिल्ली। रालोद के प्रमुख अजित सिंह ने आज कहा कि वह सोमवार को शामली में गन्ना किसानों की पंचायत करेंगे जिसमें उत्तरप्रदेश में चीनी मिलों द्वारा दिए जा रही कीमतों में असमानता पर चर्चा होगी।उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि संसदीय कार्रवाई नहीं चलने से बने दबाव के कारण केंद्र सरकार गन्ना अध्यादेश को वापस लेने को मजबूर हुई लेकिन किसानों को चीनी मिल मालिकों से अपने उत्पाद की पर्याप्त कीमत अब भी नहीं मिल रही है।उन्होंने कहा कि हम हालात पर चर्चा के लिए कल शामली में किसानों के साथ पंचायत करेंगे। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में एक मिल ने किसानों को 205 रुपये से अधिक का भुगतान करना शुरू किया है क्योंकि इस साल गन्ने की आपूर्ति कम रही है। वहीं बाकी राज्य में किसानों को 200 रुपये प्रति क्विंटल से भी कम मिल रहे हैं।केंद्र द्वारा प्रस्तावित अध्यादेश के अनुसार केवल केंद्र ही गन्ने का मूल्य (उचित व लाभदायी मूल्य, एफआरपी) तय करेगा। एफआरपी तथा राज्य परामर्शित मूल्य :एसएपी: के अंतर का भुगतान राज्य को करना होगा। सभी विपक्षी दलों के विरोध के चलते केंद्र ने इस अध्यादेश को वापस ले लिया। (समय)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें