24 नवंबर 2009
गन्ना मुद्दे पर आज फिर सर्वदलीय बैठक
नई दिल्ली। गन्ना मूल्य को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र के शुरूआती दो दिनों के हंगामे की भेंट चढ़ जाने के बाद कल कार्रवाई को सुचारू रूप से चलाने के मकसद से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक भी बेनतीजा खत्म हो गई। यह बैठक आज अपराह्र पुन: बुलाई गई है। राष्ट्रीय लोकदल ने मामला तय नहीं होने पर 26 नंवबर को पुन: चक्का जाम करने की धमकी दी है। गौरतलब है कि कल बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सत्तापक्ष और विपक्षीय पार्टियों में गन्ना मूल्य का मुद्दा पूरी तरह से छाया रहा। बैठक में निष्कर्ष निकलने या न निकलने के प्रश्न पर भाकपा नेता डी राजा ने कहा, गन्ने पर बैठक बेनतीजा रही। विपक्षी नेताओं से बातचीत करने के लिए शरद पवार को कल दोपहर में एक और बैठक करने के लिए कहा गया है।हालांकि राजा ने यह भी कहा कि सरकार ने इस मुद्दे पर कोई अडियल रूख नहीं रखा है। इस मुद्दे को समग्र दृष्टि से देखे जाने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष को प्रस्ताव लाने की उम्मीद है लेकिन इस समय सरकार को आगे आना चाहिए। उल्लेखनीय है कि इस बैठक में वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी, संसदीय कार्यमंत्री पीके बंसल, कृषि मंत्री और राकांपा नेता शरद पवार, नेता प्रतिपक्ष लाल कृष्ण आडवाणी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरूण जेटली, सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, रालोद मुखिया अजीत सिंह और आरएसपी के अबनी रॉय ने हिस्सा लिया। (खास ख़बर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें