नई दिल्ली November 25, 2009
उत्तर प्रदेश की चीनी मिलें गन्ना किसानों को 25 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने को तैयार हो गई हैं।
यह बोनस सूबे की सरकार द्वारा घोषित 165 से 170 रुपये प्रति क्विंटल के राज्य समर्थित मूल्य (एसएपी) के ऊपर दिया जाएगा। किसानों को गन्ने का दाम 190 से 195 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा।
चीनी उत्पादन के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में किसान चीनी की 3,200 से 3,300 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत को देखते हुए गन्ने की कीमत 280 रुपये प्रति क्विंटल मांग रहे हैं। किसान अपनी मांग को लेकर अड़े रहे जिससे मिलों में गन्ना पेराई भी प्रभावित रही।
उत्तर प्रदेश शुगर मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और बिड़ला ग्रुप ऑफ शुगर कंपनीज के सलाहकार सी बी पटौदिया का कहना है, 'गन्ना समितियों से बातचीत के बाद हमने सामान्य किस्म के गन्ने के लिए 190 रुपये प्रति क्विंटल और जल्द आने वाली किस्म के लिए 195 रुपये प्रति क्विंटल की कीमत देने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश में कल 39 मिलों में पेराई शुरू हो गई थी जिनकी संख्या आज 47 तक पहुंच गई।'
गन्ने पर 25 रुपये बोनस
यूपी की चीनी मिलें देंगी 190-195 रुपये प्रति क्विंटलपहले 15 रुपये प्रति क्विंटल दिया जा रहा था बोनस पश्चिमी यूपी की 47 मिलों में शुरू हो चुकी पेराई (बीएस हिन्दी)
26 नवंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें