गन्ने की कीमतों को लेकर किसानों और चीनी मिलों के बीच गतिरोध लंबा खिंचने का असर चीनी की कीमतों पर पड़ रहा है। वर्ष 2009-10 (अक्टूबर से सितंबर) में गन्ने का पेराई सीजन अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इसीलिए पिछले दो दिनों में इसकी कीमतों में 100 रुपये की तेजी आकर एम ग्रेड चीनी के दाम एक्स-फैक्ट्री 3400-3450 रुपये और दिल्ली में थोक भाव 3550-3600 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। इस दौरान फुटकर में चीनी के दाम बढ़कर 38-39 रुपये प्रति किलो के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं।
उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन के लिए राज्य सरकार ने गन्ने का राज्य परामर्श मूल्य (एसएपी) 162.50 रुपये से 170 रुपये प्रति क्विंटल के बीच तय किया है जबकि चीनी मिलें किसानों को 180-185 रुपये प्रति क्विंटल का भाव देने की इच्छुक हैं। लेकिन किसान 200 रुपये प्रति क्विंटल से ज्यादा दाम की मांग कर रहे हैं। इसीलिए पेराई सीजन में देरी हो रही है।
राज्य सरकार के सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश में करीब 14 चीनी मिलों ने गन्ने की पेराई शुरू कर दी है। लेकिन उद्योग सूत्रों का कहना है कि अभी तक मात्र चार-पांच मिलों में ही पेराई शुरू हो पाई है। किसानों का तर्क है कि चीनी की कीमतें चूंकि पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हो चुकी हैं इसलिए गन्ने का दाम भी उसी हिसाब से बढ़ना चाहिए। वैसे भी चालू सीजन में सूखे और बाढ़ से गन्ना किसानों की लागत में इजाफा हुआ है।
एमपी में चीनी के दाम 39 रुपये प्रति किलो भोपाल। गन्ना मूल्य को लेकर उठे विवाद के चलते उत्पादन हो रही देरी से मध्य प्रदेश में चीनी फुटकर 39 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। नवंबर माह के दौरान थोक भाव में करीब 150 से 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मध्य प्रदेश में महाराष्ट्र की चीनी मिलों से सोमवार को 3,418 से 3,485 रुपये प्रति क्विंटल पर टेंडर हुए। इंदौर और भोपाल में चीनी का थोक भाव सोमवार को करीब 3,750 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गए। मध्य प्रदेश शुगर व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष और इंदौर के थोक व्यापारी रमेश खंडेलवाल ने कहा कि थोक भाव पूर वर्ष भर 3,500 रुपये प्रति क्ंिटल के आसपास रहने की संभावना है। भोपाल के थोक व्यापारी लखी लदानी ने कहा कि सोमवार को भेंडा, बिघ्नहर, सांईकृपा, इंद्रापुर शुगर मिलों के टेंडर भार 3418 से 3485 रुपये प्रति क्विंटल के बीच रहे। (बिज़नस भास्कर....र स रना)
24 नवंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें