23 नवंबर 2009
सोना 18 हजारी की ओर अग्रसर
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के रुख के बीच आभूषण निर्माताओं की लगातार लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार छठे दिन भी तेजी जारी रही और सोने के भाव 17600 रुपये प्रति दस ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई तक जा पहुंचे।इसी तरह चांदी के भाव भी 70 रुपये चढ़कर 28750 रुपये प्रति किलो बंद हुए। मौजूदा शादी-विवाह मौसम के मद्देनजर आभूषण निर्माताओं की भारी लिवाली के चलते सोने की कीमतों में तेजी को बल मिला। पिछले पांच सत्रों में 500 रुपये चढ़ने वाले सोने की कीमत शनिवार को 100 रुपये और चढ़कर 17600 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई।उल्लेखनीय है कि जब से रिजर्व बैंक ने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से 200 टन सोना खरीदा है सोने में मजबूती का रुख बना हुआ है। रिजर्व बैंक की इस पहल के बाद अन्य केन्द्रीय बैंकों द्वारा भी सोने की खरीद किए जाने की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1154 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू गए।स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड और आभूषण के भाव 100-100 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 17600 रुपये और 17450 रुपये प्रति दस ग्राम की नई ऊंचाई पर बंद हुए। गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 13550 रुपये प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए।चांदी तैयार के भाव 70 रुपये की तेजी के साथ 28750 रुपये किलो बंद हुए जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव पूर्वस्तर 28400 रुपये किलो अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी सिक्का में भी 34200।34300 रुपये प्रति सैकड़ा पर कोई घट-बढ़ नहीं हुई। नद-TV
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें