30 नवंबर 2009
सोना फिर बिखेर सकता है चमक
भले ही दुबई संकट की लहर में सोने के दाम विदेशी और घरेलू बाजार में गिर गए हों लेकिन थोड़ी और गिरावट के बाद तेजी आने के पूरे आसार हैं। विश्व बाजार में सोना बीते सप्ताह के अंत में अपने उच्च स्तर से 16 डॉलर गिरकर बंद हुआ। इस दौरान घरेलू बाजार में सोने के दाम 320 रुपये प्रति दस ग्राम घटे हैं।जानकारों के अनुसार अन्य मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की कमजोरी से सोना अभी भी निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है। ऐसे में वायदा बाजार पर सोने की मौजूदा कीमतों में और 200-300 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के बाद निवेशकों की खरीद निकल सकती है। वैसे भी वायदा बाजार में चालू महीने में सोने ने निवेशकों को 12।4 फीसदी का रिटर्न दिया है।एंजिल ब्रोकिंग की बुनियन विशेषज्ञ रेखा मिश्रा ने बताया कि दुबई कर्ज संकट की खबरों का असर बुलियन बाजार पर पड़ा है जिसकी वजह से दाम घटे। लेकिन अभी भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर कमजोर ही बना हुआ है जबकि बड़े हेज फंडों के अलावा बैंक भी सोने की खरीद कर रहे हैं। 26 नवंबर को दिल्ली सराफा बाजार में सोने ने 18,170 रुपये प्रति दस ग्राम का रिकार्ड स्तर छुआ था। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के दाम 1192 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गए थे। पिछले दो दिनों में घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में 320 रुपये की गिरावट आकर भाव 17,850 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को भारी गिरावट के बाद सोने के भाव 1176 डॉलर प्रति औंस पर रहे। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में नवंबर महीने में निवेशकों को सोने ने 12.4 फीसदी का रिटर्न दिया है। दो नवंबर को एमसीएक्स पर दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में भाव 15,985 रुपये प्रति दस ग्राम थे जोकि 27 नवंबर को बढ़कर 17,975 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। निवेशकों की मुनाफावसूली से मौजूदा कीमतों में 200-300 रुपये की गिरावट के बाद फिर तेजी के ही आसार हैं।दिल्ली बुलियन एंड ज्वैलर्स वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वी. के. गोयल ने बताया कि घरेलू बाजार में सोने की तेजी-मंदी अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती है। हालांकि ऊंचे दाम होने से घरेलू बाजार में गहनों की बिक्री जरूर 25 फीसदी कम हुई है लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में अभी तेजी की संभावना है। ऐसे में घरेलू बाजार में भी भाव तेज बने रहने के आसार हैं।अंतरराष्ट्रीय बाजार में चालू महीने में सोने के दाम 11.4 फीसदी बढ़े हैं। 27 नवंबर को भाव 1176 डॉलर प्रति औंस रहे जबकि दो नवंबर को भाव 1055 डॉलर प्रति औंस थे। घरेलू बाजार में इस दौरान सोने की कीमतों में 8.3 फीसदी की तेजी आ चुकी है। हालांकि सोना महंगा होने से आयात जरूर कम हो रहा है। बांबे बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक अक्टूबर महीने में सोने का आयात 11.5 टन घटकर 26 टन का ही हुआ है जबकि पिछले साल अक्टूबर में 37.5 टन सोने का आयात हुआ था। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें