नई दिल्ली : कीमतों के लिहाज से देखा जाए तो चांदी, सोने के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है और पिछले एक साल में इसमें 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। लेकिन कारोबारियों के मुताबिक शादियों का सीजन होने की वजह से जहां सोने में अच्छी-खासी खरीदारी देखने को मिल रही है वहीं चांदी की खरीद इस वक्त बेहद हल्की चल रही है। कारोबारियों के मुताबिक निवेश के लिहाज से देखा जाए तो इस दौरान चांदी ने सोने से भी ज्यादा रिटर्न दिया है, लेकिन निवेश के जरिए के तौर पर चांदी की कम लोकप्रियता के कारण इसका फायदा बहुत थोड़े लोग ही उठा सके हैं। कारोबारियों के मुताबिक, सोने में निवेश के लिहाज से खरीदारी जोर पकड़ रही है जबकि चांदी इस मामले में पिछड़ती नजर आ रही है। पिछले साल नवंबर के आसपास दिल्ली में चांदी का भाव करीब 18,000 रुपए प्रति किलो था। मंगलवार को दिल्ली में चांदी 1,00 रुपए के जबरदस्त उछाल के साथ 28,350 रुपए प्रति किलो के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। इस लिहाज से पिछले एक साल में चांदी में प्रति किलो करीब 10,000 रुपए की तेजी आई है।
इसी तरह से सोने को देखा जाए तो पिछले साल इस वक्त सोने का भाव करीब 12,000 रुपए प्रति 10 ग्राम था। मंगलवार को सोना 17,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेकॉर्ड स्तर पर आ गया है। इस लिहाज से पिछले एक साल में सोने के भाव में करीब 40 फीसदी की तेजी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने ने मंगलवार को 1,144.20 डॉलर प्रति औंस का स्तर छू लिया है। रिटर्न के लिहाज से तुलना की जाए तो चांदी ने इस दौरान सोने के मुकाबले बेहतर रिटर्न दिया है। दरीबा बाजार स्थित बंसल आभूषण भंडार के विजय बंसल के मुताबिक, 'शादियों का सीजन होने के बावजूद चांदी के बर्तनों, गहनों और सिक्कों की बिक्री में कोई उछाल नहीं है। पिछले साल के मुकाबले कारोबार बेहद कम है। ताज्जुब की बात यह है कि लोगों को चांदी में मिल रहे जबरदस्त रिटर्न दिखाई नहीं दे रहे, जबकि इसने सोने के मुकाबले ज्यादा रिटर्न दिया है।' रामेश्वर लाल ज्वैलर्स के विजय गुप्ता के मुताबिक, 'पहले शादियों में चांदी के सिक्के गिफ्ट देने का रिवाज था अब कीमतों के आसमान पर पहुंचने की वजह से लोग इससे दूर हट रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले हमारी बिक्री कम से कम 50 फीसदी गिरी है।' चांदी के 10 ग्राम के सिक्के की कीमत इस वक्त करीब 300 रुपए चल रही है वहीं 50 ग्राम के सिक्के की कीमत 1,500 रुपए पर है। (ई टी हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें