28 नवंबर 2009
दुबई संकट से सोने, बेसमेटल्स में जबर्दस्त गिरावट
सोने के भाव विदेशी और घरेलू बाजार में लुढ़केदुबई संकट सामने आने के बाद सोने के मूल्य का रुख अनायास पटल गया। कल तक सोना नई ऊंचाई छू रहा था लेकिन शुक्रवार को भाव में जबर्दस्त गिरावट दर्ज की गई। लंदन के हाजिर बाजार में सोने के भाव करीब पांच फीसदी गिरकर एक सप्ताह पहले के निचले स्तर 1,140 डॉलर प्रति औंस पर रह गए। घरेलू बाजार में भी भाव इसी तर्ज पर गिरते नजर आए। दिल्ली में सोने के भाव में करीब 200 रुपये की गिरावट रही। कारोबार के दौरान सोना 17,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर रह गया। आखिर में यह 170 रुपये की गिरावट के साथ 18,000 रुपये पर बंद हुआ। चांदी हाजिर में भी गिरावट रही और 28,800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। दिल्ली में गुरुवार को सोना 18,170 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 28,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। आल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन के मुताबिक भाव पूरी तरह वैश्विक उतार-चढ़ाव के साथ ही बदल रहे हैं। इसी वजह से शुक्रवार को गिरावट आई।भोपाल में सोने में 500 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली। ज्वैलर्स का कहना था कि शादियों के सीजन के चलते सोने में तेजी के बाद अच्छी पूछ-परख देखने को मिल रही थी। लेकिन शुक्रवार को अचानक बड़ी गिरावट आने के बाद ग्राहक और भाव टूटने के इंतजार में पूछ-परख तक ही सीमित रहे। भोपाल के बड़े सर्राफा कारोबारी नयनतारा ज्वैलर्स के श्याम अग्रवाल कहते हैं कि सोने के भाव शुक्रवार के 18,200 रुपये से गिरकर 17,700 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। शुक्रवार को भोपाल में सोना 23 कैरट 17700, 22 कैरट 17300 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। जयपुर में सोने में आई गिरावट को आभूषण विक्रेता एक अवसर के रूप में देख रहे हैं। विक्रेताओं का कहना है कि हालांकि यह गिरावट अस्थाई है, लेकिन हर गिरावट के बाद सोने की खरीद बढ़ती है। यह देखते हुए आगामी दिनों में आभूषण प्रतिष्ठानों पर ग्राहकों की तादाद बढ़ सकती है। आभूषण विक्रेता मनोहर मेघराज का कहना है कि आज सुबह सोने में भारी गिरावट देखने को मिली थी। जयपुर में सोना स्टैंडर्ड 17,800 और जेवर 17,900 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। यहां शुक्रवार को करीब ढाई सौ रुपये की गिरावट आई। चंडीगढ़ और लुधियाना में भी भाव में ऐसी ही गिरावट रही। शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में आए भारी उतार चढ़ाव के चलते ज्वैलर्स और ग्राहक असमंजस में रहे। ज्वैलर्स का कहना है दिन भर इन धातुओं के भाव में चले भारी उतार-चढ़ाव के चलते उनके कई सौदे पक्के नहीं हो पाए। चंडीगढ़ के जयपुरिया ज्वैलर्स के दीपक गुप्ता का कहना है कि कल 18200 रुपये पर बंद हुए सोने का शुक्रवार को भाव 17300 पर खुला। करीब 900 रुपये प्रति दस ग्राम गिर सोने ने ज्वैलर्स का तगड़ा झटका दिया है। लुधियाना के नीटा ज्वैलर्स के मालिक हरबंस नीटा के मुताबिक पिछले काफी दिनों से सोना व चांदी के भाव लगातार बढ़ते आ रहे थे। चांदी शुक्रवार की सुबह अचानक 27,300 तक गिर गई थी जो शाम तक फिर 28000 से ऊपर के भाव पर बंद हुई। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें