नई दिल्ली : दो दिनों की जबरदस्त तेजी के बाद राजधानी सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने में 300 रुपये से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। दुबई कर्ज संकट की चिंताओं के मद्देनजर सोने में जमकर बिकवाली देखने को मिली और कारोबार के दौरान यह नीचे में 17,600 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। आखिर में सोना 320 रुपये की गिरावट के साथ 17,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। चांदी हाजिर में भी गिरावट का ट्रेंड रहा और यह 950 रुपये की गिरावट के साथ 28,000 प्रति किलो पर बंद हुई। बाजार के जानकारों के मुताबिक, लंदन में चांदी जनवरी के बाद के अपने निचले स्तर पर पहुंच गई और इसका असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिला।
ऑल इंडिया सर्राफा बाजार (बुलियन) के प्रेसिडेंट शील चंद जैन के मुताबिक, बाजार में खरीदारी बिल्कुल भी नहीं रही और भाव पूरी तरह ग्लोबल ट्रेंड्स से संचालित हुए। उन्होंने कहा कि दुबई कर्ज संकट की खबर वित्तीय बाजारों पर खासा असर डाल रही है। लंदन बुलियन मार्केट में सोने में 50।28 डॉलर प्रति बैरल की गिरावट रही और यह 1,138.10 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया। सोने में जनवरी 12 के बाद यह सबसे बड़ी गिरावट है। गौरतलब है कि गुरुवार यानी कल दिल्ली में सोना 18,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। (ई टी हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें