30 नवंबर 2009
गन्ने की कीमतों को लेकर किसानों की महापंचायत आज
मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तरप्रदेश में चल रहा गन्ना आंदोलन और तेज हो गया है। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) ने कस्बा शामली में चीनी मिल के बाहर धरना आरम्भ कर 30 नवंबर को किसान महापंचात की धोषणा की है जिसे अजित सिंह संबोधित कर अगली रणनीति की घोषणा करेंगे।उल्लेखनीय है कि रालोद के 26 नवंबर का चक्का जाम वापस लिए जाने पर किसानों ने रोष प्रकट किया था तथा इस कदम को गलत बताकर कई स्थानों पर रेल और स़डक मार्ग अवरूद्ध किया था।इस बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र सिंह टिकैत ने कहा है कि किसान प़डौसी राज्य से कम मूल्य पर उत्तरप्रदेश में चीनी मिलों को गन्ना देने पर कतई राजी नहीं हैं। यदि यहां चीनी मिलों ने मूल्य नहीं बढ़ाया तो किसान उत्तराखंड की चीनी मिलों को अपना गन्ना देना शुरू कर देंगे। (खास ख़बर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें