नई दिल्ली November 25, 2009
सोने के भाव में लगातार हो रही बढ़ोतरी से सर्राफा बाजार से छोटे ग्राहक गायब हो गए हैं। अंगूठी, झुमका एवं टॉप्स की बिक्री पिछले दो महीनों के मुकाबले 40 फीसदी कम हो गई है।
कीमत में रोजाना हो रहे बदलाव से जेवरात कारोबारियों को अपने ऑर्डर भी रद्द करने पड़ रहे हैं। दिल्ली सर्राफा बाजार के मुताबिक बुधवार को सोने की कीमत 17,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई।
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक छोटे ग्राहक अंगूठी, टॉप्स एवं झूमका जैसी चीजें खरीदने दुकान पर आते हैं। लेकिन जो अंगूठी दो माह पहले 2-2.5 हजार रुपये में बन जाती थी, उसकी कीमत 4 हजार रुपये तक पहुंच गई है।
कम खर्च करने की हैसियत रखने वाले लोग भी शादी-ब्याह में गिफ्ट देने के लिए सोने की अंगूठी या टाप्स खरीद लेते थे। लेकिन अब यह चलन कम हो रहा है। और 1000-2000 रुपये के बजट वाले ग्राहक तो सोने की दुकान का रास्ता ही भूल गए हैं।
कारोबारी कहते हैं, 'पिछले साल सोने की कीमत नवंबर के दौरान 12,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास थी। 4 ग्राम वजन वाली अंगूठी की कीमत तब 4800 रुपये होती थी अब 4 ग्राम वजन वाली अंगूठी 7200 रुपये हो गई है। ऐसे में ग्राहकों का गायब होना लाजिमी है।'
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक सोने के दाम में लगातार तेजी से उन्हें ऑर्डर पर काम करने में भी दिक्कतें आ रही हैं। नवंबर माह के आरंभ में सोने की कीमत 16,500 रुपये 10 ग्राम के आसपास थी जो कि अब 18,000 रुपये के स्तर पर है। रोजाना 200-250 रुपये की बढ़ोतरी हो रही है। इस कारण एक सप्ताह पहले लिए गए ऑर्डर की लागत बढ़ जाती है और उन्हें पुराने ऑर्डर रद्द करने पड़ते हैं। (BS हिन्दी)
26 नवंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें