कुल पेज दृश्य

12 नवंबर 2009

सोने में तेजी जारी, फिर बनाया रेकॉर्ड

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों में मजबूती के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 17,000 रुपये के मनोवैज्ञानिक स्तर की ओर बढ़ रहा है। बुधवार को सोना 16,980 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। कारोबारियों का कहना है कि ग्लोबल रुझानों साथ-साथ स्टाकिस्टों तथा जूलर्स की लगातार खरीदारी का असर बाजार पर रहा। सोने में बुधवार को 105 रुपये की तेजी दर्ज की गई। ग्लोबल मार्केट में सोना 1,115 डॉलर प्रति औंस के रेकॉर्ड स्तर पर है। विश्लेषकों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 200 मीट्रिक टन सोना खरीदा है। इस खबर के बाद से ही सोने में मजबूती आ रही है। रही-सही कसर शादी-ब्याह के मौजूदा सत्र ने पूरी कर दी है। उन्होंने कहा कि अनेक निवेशक निधियां बेहतर विकल्प मानते हुए सर्राफा बाजार में धन लगा रही हैं। दिल्ली के एक कारोबारी राकेश आनंद ने कहा,' सोने को इस समय बेहतर निवेश विकल्प माना जा रहा है। निवेशक और स्टाकिस्ट इसमें धन लगा रहे हैं।' (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: