कुल पेज दृश्य

07 नवंबर 2009

पोल्ट्री फीड निर्माताओं की मांग से मक्का तेज

पोल्ट्री फीड निर्माताओं के साथ स्टार्च मिलों की मांग निकलने से मक्का की कीमतों में 50 रुपये की तेजी आकर भाव 1090-1095 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। चालू खरीफ सीजन में मक्का के उत्पादन में 13 लाख टन की कमी आने का अनुमान है। उत्तर भारत के राजस्थान, उत्तर प्रदेश में उत्पादन प्रभावित हुआ है इसीलिए उत्तर भारत के पोल्ट्री निर्माता दक्षिण से खरीद कर रहे हैं जिससे तेजी को बल मिल रहा है। आगामी दिनों में दक्षिण भारत के उत्पादक राज्यों में आवक तो बढ़ेगी लेकिन मांग में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसलिए मौजूदा कीमतों में और भी तेजी की संभावना है। कृषि मंत्रालय द्वारा खरीफ फसलों के आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू खरीफ सीजन में मक्का के उत्पादन में 13 लाख टन की कमी आने का अनुमान है। उत्पादन घटकर 126 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 139 लाख टन उत्पादन हुआ था। अमेरिकी ग्रेन काउंसिल में भारत के प्रतिनिधि अमित सचदेव ने बताया कि उत्पादन में कमी का असर इसकी कीमतों पर पड़ना शुरू हो गया है। उत्पादक मंडियों में पिछले एक सप्ताह में 40-50 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी दर्ज की गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी मक्का की कीमतों में मजबूती आई है। आंध्र प्रदेश की निजामाबाद मंडी के मक्का व्यापारी पूनम चंद गुप्ता ने बताया कि आंध्र प्रदेश की मंडियों में मक्का की दैनिक आवक 25-30 हजार बोरियों की हो रही है लेकिन लोकल के साथ उत्तर भारत की मांग से भाव बढ़कर 920 रुपये प्रति क्विंटल (बिल्टी कट) हो गए हैं। दिल्ली पहुंच मक्का के सौदे 1090-1095 रुपये प्रति क्विंटल की दर से हो रहे हैं। पिछले पंद्रह-बीस दिनों में आंध्र प्रदेश से दिल्ली और पंजाब के लिए मक्का के पांच रैक के सौदे हो चुके हैं इसके अलावा कर्नाटक और महाराष्ट्र से भी एक-एक रैक के सौदे हुए हैं।। मध्य प्रदेश की नीमच और मंदसौर लाइन से भी उत्तर भारत के लिए अच्छे सौदे हो रहे हैं।मैसर्स गोपाल ट्रेडिंग कंपनी के राजेश अग्रवाल ने बताया कि कर्नाटक की मंडियों में मक्का के भाव बढ़कर 875-890 रुपये प्रति क्विंटल और महाराष्ट्र के मल्कापूर से बिल्टी कट भाव 925 रुपये प्रति क्विंटल में पंजाब के सौदे हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश की मंडियों में आवक काफी कम रह गई है जबकि राजस्थान की मंडियों में आवक बढ़ नहीं पा रही है जिससे मक्का की तेजी को बल मिल रहा है। सर्दियों में मक्का की मांग अच्छी रहती है। जिससे नवंबर मध्य के बाद पोल्ट्री फीड निर्माताओं की मांग तो बढ़ेगी ही, साथ ही आगामी दिनों में स्टॉर्च मिलों की मांग में और बढ़ोतरी होगी, जिससे मौजूदा कीमतों में और भी तेजी की संभावना है। दिल्ली में आंध्र प्रदेश और राजस्थान की मक्का के भाव बढ़कर 1090-1095 रुपये और उत्तर प्रदेश की मक्का के भाव 1060-1070 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। (बिसनेस भास्कर...आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: