कुल पेज दृश्य

12 नवंबर 2009

ट्रांजैक्शन शुल्क नहीं घटाएंगे एनसीडीईएक्स और एनएमसीई

नई दिल्ली : कमोडिटी एक्सचेंज एनसीडीईएक्स और एनएमसीई ने ट्रांजैक्शन शुल्क नहीं घटाने का फैसला किया है क्योंकि प्रतिद्वंद्वी एक्सचेंज एमसीएक्स के शुल्क में कमी करने के बाद भी उनके बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ा है। पिछले सप्ताह एमसीएक्स ने ट्रांजैक्शन शुल्क में कमी की थी। एनसीडीईएक्स के चीफ बिजनेस ऑफिसर विजय कुमार ने मंगलवार को कहा, 'हमने पाया कि पिछले सप्ताह एमसीएक्स द्वारा शुल्क घटाने के बावजूद हमारे बिजनेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। इसलिए हमने निश्चय किया है कि हम अपने शुल्क ढांचे में बदलाव नहीं करेंगे।' एमसीएक्स के मुकाबले एनसीडीईएक्स में कम शुल्क होने का तर्क देते हुए कुमार ने कहा, 'जिन सदस्यों का रोजाना का बिजनेस 125 करोड़ रुपए से अधिक है, हम उनसे केवल एक रुपया शुल्क लेते हैं और जिनका टर्नओवर 50 करोड़ से लेकर 125 करोड़ रुपए के बीच में है, हम उनसे दो रुपए का शुल्क लेते हैं जबकि एमसीएक्स में सदस्यों को 250 करोड़ रुपए तक के बिजनेस के लिए 2।50 रुपए का शुल्क देना पड़ता है।' एक्सचेंज पर ट्रांजैक्शन शुल्क वह शुल्क है जिसका भुगतान उसके सदस्य करते हैं और इसकी गणना एक्सचेंज पर उनके रोजाना के कारोबार के आधार पर प्रति 1,00,000 रुपए पर की जाती है। इसी तरह के विचार व्यक्त करते हुए एनएमसीई के सीईओ अनिल मिश्रा ने कहा, 'फिलहाल हमने ट्रांजैक्शन शुल्क न घटाने का फैसला किया है। एमसीएक्स द्वारा शुल्क घटाने के बावजूद हमारे बिजनेस पर प्रभाव नहीं पड़ा है।' हालांकि मिश्रा ने कहा कि एनएमसीई बाजार की स्थितियों पर नजर बनाए रखेगा। एनएमसीई पर सदस्यों को 20 करोड़ रुपए तक के कारोबार के लिए चार रुपए, 20-100 करोड़ रुपए तक के कारोबार के लिए तीन रुपए का शुल्क देना होता है। (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: