10 नवंबर 2009
औद्योगिक मांग से रबर में तेजी के आसार
घरेलू पैदावार में कमी और टायर उद्योग की मांग बढ़ने से नेचुरल रबर की कीमतों में तेजी की संभावना है। चालू वित्त वर्ष में पैदावार 5.2 फीसदी घटने की संभावना है जबकि टायर उद्योग की मांग पांच फीसदी बढ़ने के आसार हैं। विश्व में भी चीन को छोड़कर अन्य देशों में नेचुरल रबर का उत्पादन घटेगा। हालांकि भारत में अक्टूबर से जनवरी तक कुल पैदावार का 60 प्रतिशत उत्पादन होता है इसलिए आगामी दिनों में आवक बढ़ेगी।भारत की तुलना में विदेश में भाव तेज हैं इसलिए आयात भी नहीं हो सकेगा। ऐसे में नेचुरल रबर की कीमतों में तेजी की ही संभावना है। भारतीय रबर बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में भारत में नेचुरल रबर की पैदावार में 5.2 फीसदी की कमी आकर कुल उत्पादन 8.35 लाख टन ही होने का अनुमान है। वैश्विक उत्पादन में भी छह फीसदी की कमी आने की संभावना है। रबर मर्चेट्स एसोसिएशन के सचिव अशोक खुराना ने बताया कि चीन की आयात मांग लगातार बढ़ रही है। भारत में अक्टूबर महीने में नेचुरल रबर की पैदावार में 3.6 फीसदी का इजाफा जरूर हुआ है। अक्टूबर में 87,000 टन का उत्पादन हुआ है। लेकिन चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर में कुल पैदावार में करीब नौ फीसदी की कमी आई है। इस दौरान उत्पादन 4.36 लाख टन का ही हुआ है। हालांकि नवंबर, दिसंबर और जनवरी में आवक बढ़ेगी लेकिन मांग में भी इजाफा होने की संभावना है। जिससे मौजूदा भावों में तेजी की ही संभावना है। ऑटोमोटिव टायर मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन (एटीएमए) के महानिदेशक राजीव बुद्धिराजा ने बताया कि वर्ष 2009-10 में टायर उद्योग की मांग में पांच फीसदी का इजाफा होने की संभावना है। इस दौरान नेचुरल रबर की खपत बढ़कर 4.5 लाख टन की होगी। विदेश में भाव भारत की तुलना में तेज हैं जिससे आयात भी नहीं हो पाएगा। ऐसे में घरेलू बाजार से ही मांग बढ़ने की संभावना है। अप्रैल से अक्टूबर महीने तक भारत में 1.26 लाख टन रबर का रिकार्ड आयात हो चुका है। कोच्चि स्थित मैसर्स हरि संस मलयालम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज कपूर ने बताया कि कोट्टायम में नेचुरल रबर आरएसएस-4 के भाव 109 रुपये और आरएसएस-5 के भाव 104 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। पिछले एक महीने में इसकी कीमतों में दो रुपये प्रति किलो का सुधार आया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस दौरान 10 रुपये प्रति किलो की तेजी आ चुकी है। सिंगापुर कमोडिटी एक्सचेंज (सीकॉम) में शनिवार को नेचुरल रबर के भाव 114-115 रुपये प्रति किलो (भारतीय मुद्रा में) हो गए। नेशनल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एनएमसीई) में पिछले एक महीने में दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में नेचुरल रबर की कीमतों में 3.9 फीसदी की तेजी आई है। सात नवंबर को वायदा में इसके भाव बढ़कर 11,162 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। (बिज़नस भास्कर...आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें