कुल पेज दृश्य

04 नवंबर 2009

विदेशी बाजार में सोना रेकॉर्ड ऊंचाई पर

लंदन : कारोबारियों की भारी लिवाली के चलते विदेशी बाजार में बुधवार को सोने के भाव 1,094।40 डॉलर प्रति औंस की रेकॉर्ड ऊंचाई को छू गए। बाजार में अटकलें है कि भारत जैसे देश अपने सोने के भंडार को बढाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने अंतरराष्ट्रीय मुदा कोष (आईएमएफ) से 200 मीट्रिक टन सोना खरीदा है, अन्य देशों द्वारा भी ऐसे कदम उठाए जाने की अटकल के चलते कारोबारी ने भारी लिवाली की। इसके अलावा अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से भी रुपया मजबूत हुआ। निवेशकों ने सोने में धन लगाने को वरीयता दी। लंदन में सोने के हाजिर बाजार भाव 8.70 डॉलर तक की मजबूती के साथ 1,094.40 डॉलर प्रति औंस हो गए। सोने में मंगलवार को 2.4 प्रतिशत की मजबूती देखने को मिली थी। विश्लेषकों का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा आईएमएफ से सोने की खरीद से इसके भाव आने वाले दिनों में और मजबूत हो सकते हैं। लंदन में सोने के भाव इस साल अब तक 25 प्रतिशत मजबूत हुए हैं। ( ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: