कुल पेज दृश्य

03 नवंबर 2009

तिलहन उत्पादन 9 फीसदी घटने के आसार

नई दिल्ली November 02, 2009
देश में मौजूदा खरीफ सत्र के दौरान तिलहन उत्पादन करीब 9 फीसदी घटकर 136.50 लाख टन रहने की आशंका है।
पिछले साल इस मौसम में 150.30 लाख टन तिलहन उत्पादन का अनुमान लगाया गया था। तेल तिलहन पर सेंट्रल आर्गेनाइजेशन आफ ऑयल इंडस्ट्री ऐंड ट्रेड (कोएट) के यहां हालिया राष्ट्रीय सम्मेलन में उद्योग विशेषज्ञों की एक समिति ने यह अनुमान जाहिर किया है।
विशेषज्ञों के मुताबिक देश में मौजूदा खरीफ सत्र में 174.92 लाख हेक्टेयर में तिलहन बोए गए थे, जबकि पिछले सत्र में तिलहन रकबा करीब 183 लाख टन उत्पादन का अनुमान किया गया था। आलोच्य अवधि में सोयाबीन की पैदावार घटकर 85 लाख टन पर पहुंच जाने का अनुमान लगाया गया था।
प्रमुख सोयाबीन उत्पादक मध्य प्रदेश में मौजूदा खरीफ सत्र के दौरान पिछले खरीफ सत्र के बराबर यानी 55 लाख टन सोयाबीन उपजने का अनुमान है। महाराष्ट्र में तिलहन फसल की पैदावार 20 लाख टन रह सकती है। मूंगफली का उत्पादन घटकर 32.90 लाख टन पहुंचने का अनुमान लगाया गया है।म (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: