कुल पेज दृश्य

14 नवंबर 2009

अक्टूबर में भारत का काजू निर्यात 65 फीसदी बढ़ा

चालू वर्ष में सितंबर के मुकाबले अक्टूबर में काजू निर्यात 65 फीसदी ज्यादा रहा। पिछले अक्टूबर के मुकाबले इसके निर्यात में 26 फीसदी का इजाफा हुआ है। हालांकि चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह के दौरान काजू निर्यात में गिरावट आई है।केश्यू एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (सीईपीसीआई) के सचिव शशि वर्मा ने बिजनेस भास्कर को बताया कि आर्थिक हालात सुधरने से अक्टूबर में काजू निर्यात में 65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। चालू वर्ष के अक्टूबर माह के दौरान 271 करोड़ रुपये के 10,101 टन काजू का निर्यात हुआ है। सितंबर में 167 करोड़ रुपये के 6,128 टन काजू निर्यात हुआ था। पिछले अक्टूबर के मुकाबले काजू निर्यात 26 फीसदी बढ़ा है। पिछले अक्टूबर के दौरान 234 करोड़ रुपये मूल्य के 8,003 टन काजू निर्यात हुआ था। उनका कहना है कि देश से सबसे अधिक काजू का निर्यात अमेरिका और ब्रिटेन को किया जाता है। पिछले महीनों के दौरान आर्थिक संकट के कारण इसके निर्यात में कमी आ रही थी लेकिन अब आर्थिक हालात सुधरने से काजू निर्यात बढ़ा हैं। काजू के निर्यात मूल्य में कमी आई है। अक्टूबर में काजू का औसत निर्यात मूल्य 268।49 रुपये प्रति किलो रहा जबकि सितंबर में यह 274.07 रुपये प्रति किलो था। पिछले साल अक्टूबर काजू का निर्यात मूल्य 292.72 रुपये प्रति किलो था।आगामी महीनों में भी इसके निर्यात में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वर्मा का कहना है कि हाल में सीईपीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया जाकर वहां के काजू उद्योग से बात की थी। वहां के उद्योग ने भारतीय काजू की क्वालिटी को देखते हुए काफी रुचि दिखाई है। ऐसे में आस्ट्रेलिया में भी काजू निर्यात की काफी संभावना है। इसके अलावा आगे नए साल को लेकर अमेरिका और ब्रिटेन से मांग बढ़ने के आसार हैं। चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह के दौरान देश से 1,673 करोड़ रुपये के 62,367 टन काजू का निर्यात हुआ। यह पिछली समान के मुकाबले करीब सात फीसदी कम है। उस दौरान 1,844 करोड़ रुपये 67,498 टन काजू का निर्यात हुआ था। वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान 1.09 लाख टन काजू निर्यात हुआ जबकि वित्त वर्ष 2007-08 में यह आंकडा़ 1.14 लाख टन पर था। इस दौरान सबसे अधिक 36565 टन काजू अमेरिका को निर्यात हुआ। देश में काजू का उत्पादन महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उडीसा, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु आदि राज्यों में प्रमुखता से किया जाता है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: