14 नवंबर 2009
ड्यूटी फ्री रॉ शुगर आयात की अधिसूचना
केंद्र सरकार ने देश में ड्यूटी फ्री रॉ शुगर के आयात के लिए अवधि बढ़ा दी है। देश में अब 1 जनवरी, 2011 तक रॉ शुगर का आयात करने की अनुमति होगी। सरकार का ऐसा मानना है कि इससे देश में चीनी के कम उत्पादन के चलते संभावित कमी को पूरा किया जा सकेगा और उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी। इस कदम से चीनी की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जा सकेगी। केंद्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क बोर्ड से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक इसके पहले रॉ शुगर के ड्यूटी फ्री आयात की अनुमति 31 मार्च, 2010 तक के लिए दी गई थी। चीनी मिलों को अनुमति मिली हुई है कि वे रिफाइंड शुगर (चीनी) का ड्यूटी फ्री आयात 31 मार्च, 2010 तक कर सकती हैं। यह निर्णय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के नेतृत्व में ईजीओएम ने लिया था। ऐसी उम्मीद है कि देश में 2009-10 (अक्टूबर-सितंबर) के दौरान 160 लाख टन चीनी का उत्पादन होगा, जबकि देश में चीनी का सालाना उपभोग 230 लाख टन चीनी का होता है।मांग के मुकाबले चीनी की कम सुलभता के कारण से चीनी की कीमत बीते साल की तुलना में लगभग दोगुनी हो चुकी है। बीते सीजन वर्ष 2008-09 (अक्टूबर- सितंबर) के दौरान देश में चीनी का उत्पादन 150 लाख टन रहा था, जबकि इसके पहले के चीनी वर्ष में 264 लाख टन चीनी का उत्पादन किया गया था। घरेलू बाजार में चीनी की उपलब्धता को सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने अप्रैल में चीनी मिल के मालिकों को ओपन जनरल लाइसेंस के तहत इसकी इजाजत दी थी। इस व्यवस्था के तहत मिलें ड्यूटी फ्री रॉ शुगर और रिफाइंड शुगर आयात कर सकती हैं। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें