कुल पेज दृश्य

09 जुलाई 2009

म्यांमार में अरहर का स्टॉक कम कीमतों में और तेजी की आशंका

म्यांमार में अरहर का मात्र 18 से 20 हजार टन का ही स्टॉक बचा हुआ है जबकि उड़द का करीब दो लाख टन का स्टॉक है। घरेलू मंडियों में अरहर की नई फसल आने में अभी करीब छह-सात महीने का समय शेष है। जबकि तंजानिया में अरहर की नई फसल सितंबर महीने में आयेगी। म्यांमार में उड़द का स्टॉक तो अच्छा है लेकिन भारत की मांग से भाव तेज बने हुए हैं। चालू महीने के मध्य में दालों में त्यौहारी मांग शुरू हो जायेगी। इसलिए अगस्त के मध्य तक उड़द के भाव तो स्थिर रह सकते हैं लेकिन अरहर के मौजूद भावों में और भी 800-1000 रुपये प्रति क्विंटल की तेजी आने की उम्मीद है। मुंबई के दलहन आयातक संतोष उपाध्याय ने बताया कि म्यांमार के पास लेमन अरहर का मात्र 18-20 हजार टन का स्टॉक बचा हुआ है जिससे निर्यातकों ने भाव बढ़ाकर 1000 डॉलर प्रति टन (भारतीय पोर्ट पर पहुंच) कर दिये हैं। घरेलू फसल आने में अभी करीब छह से सात महीने बचे हुए हैं। स्टॉक भी मजबूत हाथों में होने के कारण बिकवाली भी कम आ रही है। जिससे भावों में एकतरफा तेजी का रुख बना हुआ है। अगस्त के मध्य तक आयातित लेमन अरहर के भाव बढ़कर 1150-1200 डॉलर प्रति टन होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि उड़द का म्यांमार में करीब दो लाख टन का स्टॉक है। लेकिन भारत की मांग बढ़ने से उड़द के भाव बढ़ाकर 710-810 डॉलर प्रति टन कर दिये हैं। उड़द में इन भावों पर प्राइवेट कंपनियों की खरीद कमजोर है। जिससे उड़द के भाव में अभी सीमित घटबढ़ बनी रह सकती है।बंदेवार दाल एंड बेसन मिल के डायरेक्टर सुनील बंदेवार ने बताया कि स्टॉकिस्टों की बिकवाली कम आने से बुधवार को देसी अरहर की कीमतों में 300 रुपये की तेजी आकर भाव 5550-5600 रुपये, लेमन अरहर के भावों में 250 रुपये की तेजी आकर भाव 5000-5050 रुपये, आयातित उड़द के भावों में 125 रुपये की तेजी आकर भाव 3400-3450 रुपये, उड़द देसी के भावों में 150 रुपये की तेजी आकर भाव 3600-3625 रुपये और अरहर दाल (फटकी) में 400 रुपये की तेजी आकर भाव 7600-7650 रुपये प्रति क्विंटल हो गए।अकोला मंडी के दलहन व्यापारी बिजेंद्र गोयल ने बताया कि उड़द की नई फसल की आवक अक्टूबर महीने में बनेगी जबकि अरहर की नई फसल की आवक जनवरी-फरवरी महीने में बनेगी। वर्ष 2008-09 में उड़द और अरहर के उत्पादन में भारी कमी आई थी जिसके कारण तेजी बनी हुई है। (Business Bhaskar....R S Rana)

कोई टिप्पणी नहीं: