कुल पेज दृश्य

08 जुलाई 2009

भारत से मई में चाय का निर्यात 10 फीसदी गिरा

भारत से चाय निर्यात में मई के दौरान करीब 10 फीसदी की गिरावट आई है। इस दौरान यहां से करीब 97.7 लाख किलो चाय का निर्यात हुआ है। जबकि पिछले साल मई के दौरान करीब 1.08 करोड़ किलो चाय का निर्यात हुआ था। चाय बोर्ड के मुताबिक घरेलू बाजार में चाय की ऊंची कीमतों की वजह से निर्यात मांग घटी है। जिसका असर पूरे निर्यात पर पड़ा है। चालू साल के दौरान अब तक करीब 6.03 करोड़ किलो चाय का निर्यात हो चुका है। एक साल पहले समान अवधि के दौरान करीब 7.36 करोड़ किलो चाय का निर्यात हुआ था। हालांकि कीमतों के मामले में निर्यात बढ़ा है। चाय बोर्ड के मुताबिक इस साल मई के दौरान करीब 13.49 करोड़ रुपये के चाय का निर्यात हुआ है। पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 11.19 करोड़ किलो चाय का निर्यात हुआ था। इस साल अब तक करीब 77.50 करोड़ रुपये के चाय का निर्यात हो चुका है। पिछले साल इस अवधि के दौरान करीब 72.73 करोड़ किलो चाय का निर्यात हुआ था। इस साल मई के दौरान घरेलू बाजार में चाय का औसत भाव करीब 138.13 रुपये प्रति किलो रहा। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: