कुल पेज दृश्य

09 जुलाई 2020

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमतों में तेजी, फ्रांस और अर्जेंटीना में उत्पादन में कमी की आशंका

आर एस राणा
नई दिल्ली। फ्रांस के साथ ही अर्जेंटीना आदि देशों में उत्पादन में कमी आने से विश्व बाजार में गेहूं की कीमतों में तेजी आई है तथा इसके भाव महीनेभर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है। हालांकि भारत से अभी निर्यात पड़ते नहीं लगेंगे।
शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर गेहूं 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 5.19 डॉलर प्रति बुशल पर कारोबार करते देखा गया जबकि जो 5 जून के बाद का उच्चतम स्तर है। इससे पहले के कारोबारी दिवस में करीब 4.3 फीसदी की भारी तेजी दर्ज की गई गई थी। माना जा रहा है कि कई आयातक देशों में गेहूं की सप्लाई प्रभावित होने की आशंका से इसकी कीमतों में तेजी आई है।
अर्जेंटीना में इस साल गेहूं के उत्पादन में कमी की आशंका है। इस साल करीब 1.8-1.9 करोड़ टन गेहूं का उत्पादन रह सकता है। वहीं फ्रांस के कृषि मंत्रालय ने इस साल 43 फीसदी गिरावट के साथ 77.5 लाख टन गेहूं उत्पादन की उम्मीद जताई है। शुक्रवार को जारी होने वाली रिपोर्ट में अमेरिकी कृषि विभाग गेहूं उत्पादन में कटौती कर सकता है।............. आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: