कुल पेज दृश्य

14 जुलाई 2020

जून थोक महंगाई दर बढ़ी, मई के -3.21% बढ़कर -1.81% रही

आर एस राणा
नई दिल्ली। जून में महीने दर महीने आधार पर थोक महंगाई दर ( डब्ल्यूपीआई) बढ़ी है। जून में थोक महंगाई दर मई  के -3.21% बढ़कर -1.81% रही है। जून में डब्ल्यूपीआई के -2.4 फीसदी रहने का अनुमान था। जून में खाद्य महंगाई मई के 2.31 फीसदी से बढ़कर 3.05 फीसदी हो गई है। जून में प्राइमरी आर्टिकल डब्ल्यूपीआई मई के -2.92 फीसदी से बढ़कर -1.21 फीसदी रही है।
जून में फ्यूल & पावर डब्ल्यूपीआई मई के -19.83 फीसदी से बढ़कर -13.60 फीसदी, सब्जियों की डब्ल्यूपीआई मई के -12.48 फीसदी से बढ़कर -9.21 फीसदी, आलू की डब्ल्यूपीआई मई के 52.25 फीसदी से बढ़कर 56.20 फीसदी, प्याज की डब्ल्यूपीआई मई के 6.26 फीसदी से घटकर -15.27 फीसदी, दूध की डब्ल्यूपीआई मई के 5.44 फीसदी  से घटकर 4.05 फीसदी और अंडे, मीट, मछली की डब्ल्यूपीआई मई के 1.94 फीसदी से बढ़कर 4.45 फीसदी रही है।...............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: