कुल पेज दृश्य

27 जुलाई 2020

सोना की कीमतें रिकार्ड स्तर पर, वायदा में भाव 52,000 रुपये प्रति दस ग्राम के करीब

आर एस राणा
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के समय में घरेलू बाजार के साथ ही विश्व बाजार में सोने की कीमतों में लगातार तेजी बनी हुई है। विदेशी बाजार में आई तेजी से सोमवार को घरेलू वायदा कारोबार में सोने के भाव 51,833 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए, वहीं विश्व बाजार में सोने का भाव 1,944 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जोकि एक नया रिकॉर्ड है।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को लेकर वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर को लेकर बनी चिंता से निवेशकों का रुझान निवेश के सुरक्षित साधन की तरफ है, इसलिए महंगी धातु के दाम में तेजी बनी हुई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में सोमवार को भाव पिछले सत्र की क्लोजिंग से 735 रुपये यानी 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 51,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले कीमतें 51,833 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई थी, जोकि एक रिकार्ड है। एमसीएक्स पर चांदी के सितंबर महीने के वायदा अनुबंध में 3,357 रुपये यानी 5.48 फीसदी की तेजी के साथ 64,580 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 64,849 रुपये प्रति किलो की उंचाई पर पहुंच गया था।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में सोमवार को पिछले सत्र से 31.35 डॉलर यानी 1.65 फीसदी की तेजी के साथ 1,928.85 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 1,937.60 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा था जोकि कॉमेक्स पर सोने के वायदा भाव का एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले कॉमेक्स पर सोने का भाव छह सितंबर 2011 में 1,911.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा था। सोने का हाजिर भाव वैश्विक बाजार में 1,944.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा जोकि एक नया रिकॉर्ड है क्योंकि इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के हाजिर भाव का रिकॉर्ड स्तर 1,921.17 डॉलर प्रति औंस था।
कॉमेक्स पर चांदी के सितंबर अनुबंध में पिछले सत्र से मुकाबले 1.5 डॉलर यानी 6.56 फीसदी की तेजी के साथ 24.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव कॉमेक्स पर कारोबार के दौरान 24.510 डॉलर प्रति औंस पर पहुंचा था। एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता ने बताया कि डॉलर में आई कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिला है। दुनिया की छह प्रमुख मुद्रा के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स 18 मई को 100.43 पर था जोकि फिसलकर 93.85 पर आ गया है। बीते सात सत्रों से डॉलर इंडेक्स में कमजोरी बनी हुई है। केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि कोरोना के गहराते प्रकोप के चलते वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर को लेकर चिंता बनी हुई है और शेयर बाजार में भी अस्थिरता का माहौल है जिससे निवेशकों का रुझान बहरहाल निवेश के सुरक्षित साधन की तरफ है यही कारण है कि महंगी धातुओं के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है।............... आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: