कुल पेज दृश्य

13 जुलाई 2020

राजस्थान में कपास की बुआई 106 फीसदी, मूंगफली और सोयाबीन की 90 और 86 फीसदी

आर एस राणा
नई दिल्ली। मानसून पूर्व की बारिश अच्छी होने से राजस्थान में कपास, मूंगफली और सोयाबीन की बुआई में बढ़ोतरी देखी जा रही है। कपास की बुआई राज्य में तय लक्ष्य के 106 फीसदी 6.56 हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि राज्य के कृषि निदेशालय ने 6.20 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य तय किया था। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मानसून पूर्व की अच्छी बारिश हुई थी, लेकिन पहली जून से 12 जुलाई के दौरान राज्य में सामान्य से 15 फीसदी कम बारिश हुई है।
मूूंगफली की बुआई भी चालू खरीफ में राज्य में 6.02 लाख हेक्टेयर में और सोयाबीन की 9.01 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि चालू खरीफ के लिए इनकी बुआई का लक्ष्य क्रमश: 6.70 और 10.50 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य तय किया हुआ है। पिछले साल इनकी बुआई राज्य में इस समय तक क्रमश: 4.87 और 8.11 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी।
राज्य में मक्का की बुआई तय लक्ष्य की 73 फीसदी यानि 6.57 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि बुआई का लक्ष्य 9 लाख हेक्टेयर में तय किया हुआ है। पिछले साल इस समय तक राज्य में मक्का की बुआई 8.43 लाख हेक्टेयर में हो चुकी थी। बाजरा की बुआई चालू सीजन में 18.15 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जबकि बुआई का लक्ष्य 43 लाख हेक्टेयर है। पिछले साल इस समय तक राज्य में 16.24 लाख हेक्टेयर में बाजरा की बुआई हो चुकी थी। ज्वार की बुआई 2.82 लाख हेक्टयेर में हुई है।
दालों की बुआई राज्य में 10.48 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के 10.50 लाख हेक्टेयर से थोड़ा कम है। मूूंग की बुआई चालू खरीफ में 8.07 लाख हेक्टेयर में, उड़द की 1.76 लाख हेक्टेयर में और मोठ की 32 हजार हेक्टेयर में हुई है। मूंग की बुआई का लक्ष्य 22 लाख हेक्टेयर, उड़द की बुआई का 6 लाख हेक्टेयर तथा मोठ की बुआई का लक्ष्य 10.80 लाख हेक्टेयर तय किया है।
ग्वार सीड की बुआई राज्य में 4.08 लाख हेक्टेयर में ही हुई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 5.08 लाख हेक्टेयर से पिछे चल रही है। ग्वार सीड की बुआई लक्ष्य 30 लाख हेक्टेयर तय किया गया है। ...........  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: