आर एस राणा
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण कई राज्यों में चल रही पांबधियों के बावजूद भी केंद्र सरकार ने त्योहारों को देखते हुए अगस्त के लिए चीनी का कोटा पिछले साल के मुकाबले 1.5 लाख टन बढ़ाकर जारी किया है। अगस्त में खुले बाजार में बिक्री के लिए सरकार ने 20.5 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया है। जबकि पिछले साल अगस्त में सरकार ने 19 लाख टन का कोटा जारी किया था।
देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से होटल और रेस्त्रा आदि बंद हैं, साथ ही सामाजिक प्रोग्राम भी नहीं हो रहे हैं, इसलिए कोल्ड ड्रिंक और आईसक्रीम वालों की मांग भी कमजोर है। देश के ज्यादातर हिस्सों में मिठाइयों की दुकानें भी बंद हैं। इसके बावजूद भी सरकार ने जुलाई के लिए भी 21 लाख टन का कोटा जारी किया था। जिसमें से काफी ज्यादा हिस्सा बिक नहीं सका। इसलिए केन्द्र सरकार ने बिहार में जुलाई की बची चीनी को 15 अगस्त तक बेचने की अतिरिक्त मोहलत दी है। ............. आर एस राणा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें