आर एस राणा
नई दिल्ली। दोपहर तक के सत्र में बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव पर क्रूड पाम तेल सितंबर वायदा 32 रिंगिट यानि 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 2,444 रिंगिट प्रति टन पर कारोबार कर रहा है जो पिछले 3 हफ्ते का ऊपरी स्तर है। हालांकि शुरुआती कारोबार में इसमें करीब 1.2 फीसदी की गिरावट आई थी।
कारोबारियों के मुताबिक भारत में कुछ राज्य में दोबारा लॉकडाउन का खतरा मडरा रहा है, वहीं दूसरे फंडामेंटल भी खास सपोर्टिव नहीं है। महज कुछ बड़ें खरीदारों के आने से बाजार में तेजी आई है। दरअसल शेयर बाजार में आई तेजी से कमोडिटी मार्केट के भी सेंटीमेंट थोड़ा बदला है। मलेशिया पाम तेल बोर्ड के मुताबिक जून के दौरान पाम तेल के भंडार में 6.3 फीसदी की गिरावट आई है, इस दौरान इसका उत्पादन करीब 14.2 फीसदी बढ़ गया है।
चीन के डलियन एक्सचेंज पर सोया तेल वायदा में 0.28 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पाम तेल का दाम 0.6 फीसदी बढ़ गया है। जबकि शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर 0.07 फसीदी की मामूली मजबूती के साथ कारोबार हुआ। घरेलू बाजार में खपत का सीजन चल रहा है, इसलिए खाद्य तेलों में मांग बनी रहने का अनुमान है। ........ आर एस राणा
नई दिल्ली। दोपहर तक के सत्र में बुर्सा मलेशिया डेरिवेटिव पर क्रूड पाम तेल सितंबर वायदा 32 रिंगिट यानि 1.33 फीसदी की तेजी के साथ 2,444 रिंगिट प्रति टन पर कारोबार कर रहा है जो पिछले 3 हफ्ते का ऊपरी स्तर है। हालांकि शुरुआती कारोबार में इसमें करीब 1.2 फीसदी की गिरावट आई थी।
कारोबारियों के मुताबिक भारत में कुछ राज्य में दोबारा लॉकडाउन का खतरा मडरा रहा है, वहीं दूसरे फंडामेंटल भी खास सपोर्टिव नहीं है। महज कुछ बड़ें खरीदारों के आने से बाजार में तेजी आई है। दरअसल शेयर बाजार में आई तेजी से कमोडिटी मार्केट के भी सेंटीमेंट थोड़ा बदला है। मलेशिया पाम तेल बोर्ड के मुताबिक जून के दौरान पाम तेल के भंडार में 6.3 फीसदी की गिरावट आई है, इस दौरान इसका उत्पादन करीब 14.2 फीसदी बढ़ गया है।
चीन के डलियन एक्सचेंज पर सोया तेल वायदा में 0.28 फीसदी की तेजी आई है। वहीं पाम तेल का दाम 0.6 फीसदी बढ़ गया है। जबकि शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड पर 0.07 फसीदी की मामूली मजबूती के साथ कारोबार हुआ। घरेलू बाजार में खपत का सीजन चल रहा है, इसलिए खाद्य तेलों में मांग बनी रहने का अनुमान है। ........ आर एस राणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें