कुल पेज दृश्य

06 जुलाई 2020

चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य में 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी पर फैसला जल्द संभव

आर एस राणा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार मिलों को राहत देने के लिए चीनी के न्यूनतम बिक्री मूल्य में 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी पर जल्द फैसला ले सकती है। सूत्रों के अनुसार पिछले हफ्ते शुक्रवार को हुई बैठक में सचिवों के समूह ने इसमें 200 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी थी। माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी अधिसूचना जारी की जायेगी।
इस समय चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य 3,100 रुपये प्र​ति क्विंटल है, तथा किसानों के बढ़ते बकाया में कमी लाने के लिए सरकार जल्द ही इसे बढ़ाकर 3,300 रुपये प्रति क्विंटल करेगी। जानकारों के अनुसार चीनी मिलों पर किसानों का बकाया बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये के करीब है, इसमें सबसे ज्यादा बकाया उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों पर 17,000 करोड़ रुपये मय ब्याज है। इसीलिए सरकार चीनी के न्यूनतम बिक्री भाव को बढ़ाना चाहती है, ताकि किसानों के बकाया भुगतान में तेजी लाई जा सके।
उद्योग के अनुसार सरकार के इस फैसल से चीनी मिलों को राहत मिल मिलेगी। चीनी के भाव दिल्ली में इस समय 3,600 रुपये प्रति क्विंटल है, जब​कि उत्तर प्रदेश में एक्स फैक्ट्री भाव 3,325 से 3,375 रुपये और महाराष्ट्र में 3,250 से 3,300 रुपये प्रति क्विंटल है। जानकारों के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम बिक्री मूल्य में बढ़ोतरी से चीनी की कीमतों में 100 से 150 रुपये प्रति क्विंटल की और तेजी आने का अनुमान है।  ....  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: