कुल पेज दृश्य

08 जुलाई 2020

पेट्रोल, डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता

आर एस राणा
नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ। एक दिन पहले तेल कंपनियों ने डीजल के दाम में बढ़ोतरी की थी। पेट्रोल के दाम लगातार नौवें दिन स्थिर हैं। कच्चे तेल की कीमतों में आज कमजोरी है लेकिन ब्रेंट के दाम 43 डॉलर के ऊपर बने हुए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों से डिमांड को लेकर फिर चिंता बढ़ी है जिससे कीमतों पर दबाव है। इसके अलावा अमेरिका में भी इंवेंट्री बढ़ने की संभावना है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत बुधवार को बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.78 रुपये, 75.89 रुपये, 79.05 रुपये और 77.91 रुपये प्रति लीटर बनी रही। वहीं पेट्रोल का भाव चारों महानगरों में लगातार नौवें दिन बिना किसी बदलाव के क्रमश: 80.43 रुपये, 82.10 रुपये, 87.19 रुपये और 83.63 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है।
तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम में 25 पैसे जबकि मुंबई में 22 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी, जोकि इस महीने की डीजल के दाम में पहली बढ़ोतरी है। काफी लंबे अंतराल के बाद तेल विपणन कंपनियों ने सात जून से पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला शुरू किया जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल 11.39 रुपये लीटर महंगा हो गया है जबकि पेट्रोल की कीमत 9.17 रुपये प्रति लीटर बढ़ गई है। दिल्ली में पेट्रोल के मुकाबले डीजल 35 पैसे प्रति लीटर उंचे भाव पर मिल रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के सितंबर वायदा अनुबंध में बुधवार को पिछले सत्र से 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 42.97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। जबकि इससे पहले ब्रेंट का भाव 43.18 डॉलर प्रति बैरल से 42.76 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहा। ब्रेंट क्रूड का भाव बीते एक महीने से 37.01 डॉलर से लेकर 43.93 डॉलर प्रति बैरल के बीच रहा है। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 40.48 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।
सोने में आज छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है लेकिन एमसीएक्स पर सोना रिकॉर्ड स्तर के करीब बना हुआ है। कॉमेक्स पर सोना 1800 डॉलर के ऊपर 8 साल के उच्चमस्तर के करीब है। कोरोनो के बढ़ते मामलों से सोने को लगातार सपोर्ट मिल रहा है। सोने में तेजी के साथ गोल्ड ईटीएफ में भी निवेश बढ़ता जा रहा है। चांदी की बात करें तो यहां भी हल्की मुनाफावसूली है। लेकिन भाव 50 हजार के ऊपर बने हुए हैं।............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: