कुल पेज दृश्य

24 जुलाई 2020

अच्छे मानसून से खरीफ फसलों की बुआई 18 फीसदी से ज्यादा बढ़ी

आर एस राणा
नई दिल्ली। मानसून के पहले दो महीनों पहली जून से 23 जुलाई तक देशभर में सामान्य से 6 फीसदी ज्यादा बारिश होने से खरीफ फसलों की बुआई 18.50 फीसदी बढ़कर 799.95 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 675.07 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार पहली जून से 23 जुलाई तक देशभर में 396.1 मिलीमीटर बारिश हुई है जोकि पिछले साल के 375.3 मिलीमीटर से 6 फीसदी ज्यादा है। इस दौरान देशभर के 36 सब-डिवीजनों में से 2 में अत्याधिक, 9 में सामान्य से ज्यादा और 18 में सामान्य बारिश हुई है। हालांकि सात सब-डिवीजनों में अभी भी बारिश सामान्य से कम है।
धान के साथ ही दलहन की बुआई में हुई बढ़ोतरी
कृषि मंत्रालय के अनुसार खरीफ की प्रमुख फसल धान की रोपाई चालू खरीफ में बढ़कर 220.20 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक 187.70 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। दालों की बुआई भी बढ़कर चालू सीजन में 99.71 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इसकी बुआई केवल 79.30 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। दलहन में अरहर, उड़द और मूंग की बुआई बढ़कर चालू सीजन में क्रमश: 36.80, 30.14 और 25.96 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी बुआई क्रमश: 28.10, 25.51 और 19.45 लाख हेक्टेयर में ही ही हुई थी।
मक्का, बाजरा और ज्वार की बुआई बढ़ी
मोटे अनाजों की बुआई चालू खरीफ सीजन में बढ़कर 137.13 लाख हेक्टेयर में हुई है जोकि पिछले साल के 120.30 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। मोटे अनाजों में मक्का की बुआई बढ़कर 71.26 लाख हेक्टेयर में, बाजरा की बुआई 48.73 लाख हेक्टेयर में और ज्वार की बुआई 11.28 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक मक्का की बुआई 66.45 लाख हेक्टयेर में, बाजरा की 38.90 लाख हेक्टेयर में और ज्वार की 10.84 लाख हेक्टेयर में ही हुई थी। रागी की बुआई चालू खरीफ सीजन में तीन लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।
सोयाबीन और मूंगफली की ​बुआई सामान्य से भी ज्यादा
तिलहनी फसलों की बुआई चालू खरीफ सीजन में 166.36 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई 133.56 लाख हेक्टेयर में ही हो पाई थी। खरीफ तिलहन की प्रमुख फसल सोयाबीन की बुआई बढ़कर 114.18 लाख हेक्टेयर में और मूंगफली की बुआई 42.28 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक इनकी बुआई क्रमश: 97.13 और 27.24 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। सामान्यत: खरीफ में मूंगफली की बुआई 41.41 लाख हेक्टेयर में और सोयाबीन की 110.32 लाख हेक्टेयर में होती है। कपास की बुआई चालू खरीफ में बढ़कर 118.03 लाख हेक्टेयर में हुई है जोकि पिछले साल के 96.35 लाख हेक्टेयर से ज्यादा है। गन्ने की बुआई भी पिछले साल के 51.02 लाख हेक्टेयर से बढ़कर चालू सीजन में 51.54 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है।................ आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: