कुल पेज दृश्य

11 जुलाई 2020

गुजरात के ​साथ ही राजस्थान में मूंगफली की बुआई ज्यादा

आर एस राणा
नई दिल्ली। प्रमुख उत्पादक राज्य गुजरात के साथ ही राजस्थान में चालू खरीफ में मूंगफली की बुआई में भारी बढ़ोतरी हुई है। गुजरात में इसकी बुआई जहां सामान्य के मुकाबले 118 फीसदी से ज्यादा क्षेत्रफल में हो चुकी है वहीं राजस्थान में तय लक्ष्य के 90 फीसदी क्षेत्रफल में बुआई का कार्य पूरा हो चुका है।
गुजरात कृषि निदेशालय के अनुसार चालू खरीफ में राज्य में मूंगफली की बुआई बढ़कर 18.27 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 11.85 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। चालू खरीफ में राज्य के कृषि निदेशालय ने 15.40 लाख हेक्टेयर में बुआई का लक्ष्य तय किया था।
राजस्थान कृषि मंत्रालय के अनुसार राज्य में मूंगफली की बुआई बढ़कर 6 लाख हेक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल इस समय तक राज्य में केवल 4.84 लाख हेक्टेयर में ही बुआई हो पाई थी। राज्य सरकार ने चालू खरीफ में राज्य में मूंगफली की बुआई का लक्ष्य 6.70 लाख हेक्टेयर का तय किया है।
एपीडा के अनुसार वित्त वर्ष 2019—20 के दौरान मूंगफली दाने का निर्यात बढ़कर 6.64 लाख टन का हुआ था जबकि इसके पिछले साल केवल 4.89 लाख टन का ​ही निर्यात हुआ था। मूल्य के हिसाब से वित्त वर्ष 2019—20 में मूंगफली का निर्यात 5,096 करोड़ रुपये का हुआ, जबकि ​इसके वित्त वर्ष में केवल 3,297 करोड़ रुपये मूल्य का ही निर्यात हुआ था।
व्यापारियों के अनुसार सौराष्ट्र में मूंगफली का भाव शनिवार को क्रेसिंग क्वालिटी का 6,500 रुपये प्रति क्विंटल रहा जबकि मूंगफली रिफाइंड तेल का भाव 1,270 रुपये प्रति 10 किलो रहा। मूंगफली खल का भाव 3,350 रुपये प्रति क्विंटल रहा। जानकारों के अनुसार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण इस समय मूंगफली के साथ ही तेल और खल में मांग कमजोर है। .............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: