नई दिल्ली August 02, 2010
पेट्रोल में आवश्यक रूप से 5 फीसदी मिलाए जाने वाले एथेनॉल का भाव निर्धारित करने के लिए केंद्र सरकार एक फॉर्मूला लेकर आएगी। मंत्रियों के एक समूह के फैसले के मुतबिक यह फॉर्मूला एक विशेषज्ञ समिति तैयार करेगी, जिसे भविष्य में एथेनॉल के भाव निर्धारित करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।पेट्रोल में 5 फीसदी एथेनॉल मिलाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह ने इस वर्ष 26 जुलाई को 27 रुपये प्रति लीटर इसका भाव अस्थायी रूप से तय किया था। इन गतिविधियों से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'यह भाव फिलहाल अस्थायी है, जिसे विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर अंतिम रूप से संशोधित किया जा सकेगा और बाद में इसे मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलेगी।इस वर्ष अप्रैल में हुई मंत्रिसमूह की पिछली बैठक में भी एथेनॉल का भाव 27 रुपये प्रति लीटर निर्धारित किया गया था। लेकिन इस पर रसायन मंत्री एम के अझागिरी को कुछ आपत्ति थी, लिहाजा पिछले सप्ताह एक बार फिर इस समूह की बैठक बुलाई गई।वित्त मंत्री को लिखे एक पत्र में अझागिरी ने कहा था, 'मंत्रिसमूह का गठन कमोडिटी का भाव तैयार करने के लिए नहीं, बल्कि इस मामले से जुड़े विभिन्न मंत्रालयों के मतभेद दूर करने के लिए किया गया था।उल्लेखनीय है कि गुड़ आधारित अल्कोहल (जिससे एथेनॉल तैयार होता है) के प्रमुख उपभोक्ता शराब क्षेत्र और रसायन उद्योग हैं। रसायन उद्योग ने पेट्रोल में आवश्यक रूप से एथेनॉल मिलाने और इसका भाव 27 रुपये प्रति लीटर निर्धारित करने पर आपत्ति जताई थी।लेकिन रसायन उद्योग और इससे जुड़े मंत्रालय की ओर से विरोध जताने के बावजूद मंत्रिसमूह ने पिछले सप्ताह बैठक की और पेट्रोल में मिलाए जाने वाले एथेनॉल का भाव 27 रुपये प्रति लीटर बरकरार रखा।चीनी उद्योग, जो एथेनॉल का प्रमुख उत्पादक है, ने इसका भाव 21।50 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 27 रुपये प्रति लीटर किए जाने का दबाव बनाया। (बीएस हिंदी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें