नई दिल्ली 07 08, 2010
दो बड़े बाजारों अमेरिका और चीन में माग बढऩे और डॉलर के मुकाबले यूरो में आई मजबूती ने धातुओं की कीमतों में फिर से जान डाल दी है। पिछले कुछ अर्से से फर्श पर पड़े धातुओं के दाम मजबूत मांग के दम पर फिर चढऩे लगे हैं। विश्लेषकों का मानना है कि खरीदारी में तेजी आने से लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) में धातुओं के भंडार (इन्वेंट्री) में कमी आई है। दुनिया के सबसे बड़े धातु एक्सचेंज में 1 से 7 जुलाई के दौरान तांबे के तीन माह अनुबंध का भाव 6,388 डॉलर से बढ़कर 6,570 डॉलर प्रति टन, एल्युमीनियम के दाम 1,914 डॉलर से चढ़कर 1,949 डॉलर प्रति टन, सीसे के दाम 1,719 डॉलर से बढ़कर 1,770 डॉलर प्रति टन और जस्ते के दाम 1,754 डॉलर से बढ़कर 1,838 डॉलर प्रति टन हो गए हैं।विदेश में तपिशअंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के कारण घरेलू बाजार मे भी धातुओं की कीमतों में तेजी आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में 1 से 8 जुलाई के तांबा अगस्त वायदा अनुंबध का भाव 301।20 रुपये से बढ़कर 314 रुपये प्रति किलोग्राम, एल्युमीनियम अगस्त वायदा 92 रुपये से बढ़कर 94.25 रुपये प्रति किलो , सीसा 82.35 रुपये से बढ़कर 86.50 रुपये प्रति किलो और जस्ता अगस्त वायदा 83.20 रुपये से बढ़कर 87.70 रुपये प्रति किलो हो गया।ऐंजल ब्रोकिंग के विश्लेषक अनुज गुप्ता का कहना है, 'अमेरिका और चीन में खासतौर पर ऑटो उद्योग की ओर से धातुओं की मांग बढऩे की संभावना है। ऑटो उद्योग में धातुओं का उपयोग काफी होता है। उनका कहना है कि दो-तीन दिनों में चीन से धातुओं के आयात निर्यात के आंकड़े जारी होने वाले है। इन आंकडों के सकारात्मक रहने की उम्मीद है। इस वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में धातुओं की खरीद बढऩे लगी है। इससे धातुओं की कीमतों में सुधार हुआ है।यूरो का सहाराधातु विश्लेषक अभिषेक शर्मा का धातुओं की कीमतों में सुधार के बारे में कहना है कि डॉलर के मुकाबले यूरो मजबूत होने से भी धातुओं की कीमतों में तेजी को बल मिला है। शर्मा ने कहा कि नीचे स्तर पर धातुओं की खरीद बढ़ रही है और एलएमई में इनकी इन्वेंट्री में गिरावट आई है। पिछले 7 दिन में तांबे की इन्वेंट्री 4,49,425 टन से घटकर 4,39,350 टन, एल्युमीनियम की 44,09,550 टन, सीसा की 18,9850 टन और जस्ते की 6,16,575 टन रह गई है।दिल्ली के तांबा कारोबारी अजीत प्रसाद का कहना है कि एलएमई में दाम बढऩे के कारण घरेलू बाजार में भी धातुओं की कीमतों मे इजाफा हुआ है। आने वाले दिनों में धातुओं की मांग के बारे में शर्मा ने कहा कि अमेरिका, चीन सहित भारत में वाहनों की बिक्री लगातार बढ़ रही है। ऐसे में धातुओं में खासतौर पर एल्युमीनियम और सीसे की मांग बढऩे की उम्मीद है। (बीएस हिंदी)
10 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें