31 जुलाई 2010
धान, दलहन के बुवाई एरिया में भारी बढ़त
चालू खरीफ में धान की रोपाई में 20।39 लाख हैक्टेयर और दलहन की बुवाई में 11.91 लाख हैक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार धान की रोपाई पिछले साल की समान अवधि के 191.93 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 212.32 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। दलहन की बुवाई 87.36 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 75.45 लाख हैक्टेयर में बुवाई हुई थी। दलहनों की बुवाई में बढ़ोतरी सरकार के साथ ही उपभोक्ताओं को भी राहत देगी। खरीफ दलहनों में अरहर, उड़द और मूंग का बुवाई क्षेत्रफल बढ़ा है। अरहर की बुवाई 33.60 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जो पिछले साल की समान अवधि के 27.25 लाख हैक्टेयर से ज्यादा है। इसी तरह से उड़द की बुवाई भी पिछले साल के 15.65 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 16.62 लाख हैक्टेयर में और मूंग की बुवाई 19.71 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 22.23 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। मोटे अनाजों में ज्वार की बुवाई तो घटी है लेकिन मक्का और बाजरा की बढ़ी है। बढ़ सकता है चावल उत्पादन : कृषि सचिव नई दिल्ली चालू सीजन में अच्छी मानसूनी बारिश होने के कारण देश में चावल का उत्पादन 10 करोड़ टन तक पहुंचने की संभावना है। पिछले साल चावल का उत्पादन घटकर 8.91 करोड़ टन रह गया था। मानसूनी बारिश की कमी के कारण चावल उत्पादन में कमी आई थी। कृषि सचिव पी. के. बसु ने संवाददाताओं को बताया कि अगस्त और सितंबर में अच्छी बारिश की संभावना है। खरीफ सीजन के अलावा रबी में कुछ इलाकों में चावल की खेती होती है। ऐसे में इस साल चावल उत्पादन 10 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है। मौजूदा सीजन में धान का बुवाई एरिया 12 लाख हैक्टेयर बढ़कर 169.71 लाख हैक्टेयर हो गया है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें