गुवाहाटी July 12, 2010
चाय गोदाम के किराए पर सहमति न बन पाने से गुवाहाटी के गोदाम मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जानकारों का कहना है कि अगर यह लंबे समय तक चलता है तो इसका असर गुवाहाटी टी ऑक्शन सेंटर (जीटीएसी) पर पड़ेगा। यह गतिरोध चाय उद्योग द्वारा गोदाम मालिको को दिए जाने वाले मासिक किराए को लेकर पैदा हुआ है। इस मसले पर रविवार से जारी हड़ताल के बाद दोनो पक्षों में कई बार बातचीत हो चुकी है। सोमवार शाम तक इसका कोई नतीजा नहीं निकल सका है। वर्तमान में बिक्रेता गोदामों को 16 रुपये प्रति बोरी (एक बोरी 33 किलो की) के हिसाब से मासिक किराया देते हैं। वहीं गोदाम मालिक किराए में 8 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। गुवाहाटी टी वेयरहाउसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश जैन ने कहा- हम लंबे समय से किराए में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल में भी किराया 21 रुपये प्रति बोरी चल रहा है। हमने अपनी मांग 30 रुपये प्रति बोरी से कम करके अब 24 रुपये प्रति बोरी कर दी है, फिर भी चाय उद्योग सुनने को तैयार नहीं है। शनिवार को भी इस मसले पर दोनो पक्षों के बीच बैठक हुई थी, लेकिन बेनतीजा रही। इसकी वजह से गोदाम मालिक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए।बैठक में चाय उद्योग 17।50 रुपये प्रति बोरी प्रति माह किराया देने को तैयार था, जो वर्तमान दर से 1.50 रुपये ज्यादा है। चाय उद्योग से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि चाय के उत्पादन लागत में बढ़ोतरी हुई है, जिससे मुनाफे में कमी आई है। (बीएस हिंदी)
13 जुलाई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें