20 जुलाई 2010
हिमाचली सेबों की तुड़ाई के लिए मजदूरों की किल्लत
चालू सीजन में हिमाचल प्रदेश में सेब का रिकॉर्ड उत्पादन होने की संभावना है लेकिन इस साल उत्पादकों के सामने एक नई समस्या आ रही है। मजदूरों की कमी के कारण बागों से सेब की तुड़ाई में भारी परशानी आ रही है। हिमाचल प्रदेश के फ्रू ट्स एंड वेजिटेबिल्स ग्रोवर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लेखराज चौहान का कहना है कि नेपाल से गोरखा मजदूरों की भारी कमी है। गोरखा मजदूर सेब की तुड़ाई, छंटाई, पैकेजिंग और ढुलाई के काम में माहिर होते हैं। सेब की तुड़ाई जुलाई से अक्टूबर तक चलती है। राज्य में करीब 60त्न मजदूरों की कमी है। चौहान का कहना है कि नेपाल में इस साल मानसून देरी से आया। इस वजह से मजदूर अपने खेतो में फसलों की बुवाई के काम में फंसे रह गए और यहां सेब की तुड़ाई के लिए नहीं आ सके। दूसरी समस्या हिमाचल में दैनिक मजदूरी 120 रुपये तय किया जाना है। मजदूरों का कहना है कि मंहगाई को देखते हुए यह मजदूरी बहुत कम है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें