कुल पेज दृश्य

22 जुलाई 2010

बंपर पैदावार होने से इस साल सस्ता मिलेगा सेब

इस साल कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में सेब की बंपर पैदावार होने के कारण इसके दाम लगातार घट रहे हैं। इसके दाम करीब 40' घट चुके हैं। दोनों ही उत्पादक क्षेत्रों में सेब का उत्पादन लगभग 35' बढऩे की संभावना है। पिछले साल देशभर में सेब का कुल उत्पादन 8-9 करोड़ पेटी (प्रति पेटी 20 किलो) रहा था जबकि चालू सीजन में पैदावार बढ़कर 11-12 करोड़ पेटी होने की संभावना है। ऐसे में अगस्त में कश्मीर से आवक बढऩे पर सेब की मौजूदा दाम में 150-200 रुपये प्रति पेटी की और गिरावट आ सकती है।
कारोबारियों के अनुसार दिल्ली में सेब के फुटकर दाम पिछले साल इन दिनों करीब 100-110 रुपये प्रति किलो चल रहे थे। जबकि इस साल भाव 60-70 रुपये प्रति किलो चल रहे हैं। उत्पादन में जोरदार बढ़ोतरी होने के कारण सेब सस्ता बिक रहा है। अगले महीने कश्मीरी सेब की आवक शुरू होने पर दाम और घटने की पूरी उम्मीद है।
राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के प्रबंध निदेशक विजय कुमार ने बताया कि पिछले साल प्रतिकूल मौसम के कारण सेब के उत्पादन में गिरावट आई थी, जिसकी वजह से कीमतें ऊंची बनी रही थी। लेकिन चालू सीजन में हिमाचल के कुछ क्षेत्रों को छोड़कर मौसम कमोबेश अनुकूल ही रहा है। ऐसे में चालू सीजन में सेब का उत्पादन पिछले साल की तुलना में करीब 35 फीसदी ज्यादा होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि अभी हिमाचल से आवक जोरों पर हो रही है जबकि कश्मीर से सप्लाई शुरू ही हुई है। अगस्त में कश्मीर से भी आवक का दबाव बढऩे पर सेब की मौजूदा कीमतों में करीब 150 से 200 रुपये प्रति 20 किलो की गिरावट आने की संभावना है।
शिमला एप्पल ग्रोवर एसोसिएशन के अध्यक्ष लेखराज चौहान ने बताया कि शिमला में सेब का उत्पादन पिछले साल के डेढ़ करोड़ पेटी से बढ़कर 2.5 से 3 करोड़ पेटी होने का अनुमान है। हालांकि उत्पादन तो पिछले साल से ज्यादा है लेकिन पिछले महीनों मेंं उत्पादक क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने से 50 से 60 फीसदी सेब दागी हो गया है। ऐसे में बढिय़ा सेब की थोड़ी कमी हो सकती है। हिमाचल में सेब का भाव 400 से 600 रुपये और बढिय़ा माल का भाव 700 से 800 रुपये प्रति पेटी चल रहा है। आगामी दिनों में हिमाचल में आवक बढ़ जाएगी, साथ ही कश्मीर में भी आवक का दबाव बन जाएगा। इसीलिए मौजूदा कीमतों में और भी 100-150 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ सकती है।
आजादपुर मंडी स्थित मैसर्स वंश ट्रेडर्स के प्रोपराइटर सुशील कुमार ने बताया कि इस समय दिल्ली में सेब की दैनिक आवक 200 से 225 ट्रकों की है। इसमें 80 फीसदी आवक हिमाचल प्रदेश से हो रही है। दिल्ली में डिलीशस सेब का थोक भाव 700 से 1000 रुपये और कुल्लू के सेब का 500 से 700 रुपये प्रति पेटी चल रहा है। पिछले करीब दस-बारह दिनों में इसकी कीमतों में 150-200 रुपये प्रति पेटी की गिरावट आ चुकी है। पिछले साल चूंकि सेब के उत्पादन में भारी गिरावट आई थी, इसीलिए पिछले साल इस समय डिलीशस सेब का भाव 1200 से 1800 रुपये और कुल्लू के सेब का 700 से 900 रुपये प्रति पेटी था।
बात पते कीकश्मीर से सेब की आवक शुरू ही हुई है। अगस्त में सप्लाई बढऩे पर कीमतों में 150 से 200 रुपये प्रति पेटी की गिरावट संभव है। हिमाचल में भाव 400-800 रुपये प्रति पेटी चल रहे हैं। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: