23 जुलाई 2010
लहसुन निर्यात 23 गुना बढ़ा
नई दिल्ली वैश्विक मांग बढऩे से भारत से चालू वित्त वर्ष के पहले दो माह में लहसुन का निर्यात बढ़कर 23 गुना हो गया है। इस दौरान कुल 8,425 टन लहसुन का निर्यात किया गया। स्पाइस बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल समान अवधि में सिर्फ 360 टन लहसुन का निर्यात किया गया था। स्पाइस बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि दूसरे उत्पादक देशों में मसालों का उत्पादन घट गया है। इसी वजह से भारतीय मसालों का निर्यात बढ़ रहा है। मूल्य के लिहाज से आलोच्य अवधि में 30 करोड़ रुपये का लहसुन निर्यात किया गया जबकि पिछले साल सिर्फ 1।2 करोड़ रुपये का लहसुन निर्यात किया गया था। इसी तरह अदरक का निर्यात इस अवधि में चार गुना बढ़कर 2500 टन के स्तर पर पहुंच गया। पिछले साल इस अवधि में 525 टन अदरक का निर्यात किया गया था। मूल्य के लिहाज से अदरक निर्यात 5.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 15.6 करोड़ रुपये हो गया। भारत से इन मसालों का मुख्य रूप से ब्रिटेन और अमेरिका को निर्यात किया गया। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें