कुल पेज दृश्य

10 जुलाई 2010

पहले पांच माह में 7.6 फीसदी घटा चाय का आयात

नई दिल्ली July 09, 2010
चालू वर्ष के पहले पांच महीनों के दौरान चाय के आयात में गिरावट आई है। इस दौरान चाय का आयात करीब 7।6 फीसदी घटकर 74.9 लाख किलोग्राम रहा। मई माह के दौरान भी चाय के आयात में कमी दर्ज की गई । चाय के आयात मूल्य में भी कमी आई है।भारतीय चाय बोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जनवरी-मई के दौरान 74.9 लाख किलो चाय का आयात हुआ है, पिछली समान अवधि में यह आंकड़ा 81.1 लाख किलो था। पहले पांच माह के दौरान मूल्य के लिहाज से 9.89 करोड़ रुपये की चाय आयात की गई। इस दौरान आयात की गई चाय की कीमतों में भी कमी आई है। आयातित चाय के दाम 85.44 रुपये प्रति किलो रहे , पिछली समान अवधि में चाय का आयात 89.75 रुपये प्रति किलो के भाव पर हुआ था।बोर्ड के अनुसार मई के दौरान 11.7 लाख किलोग्राम चाय चाय आयात हुई। इसमें पिछले साल मई के मुकाबले 33 फीसदी की गिरावट आई है। पहले पांच माह के दौरान सबसे अधिक चाय 18 लाख किलो वियतनाम से आयात की गई । इसके बाद 16.3 लाख किलो नेपाल, 10.40 लाख किलो ईरान, 7.5 किलो केन्या, 4 लाख किलो इंडोनेशिया, 4.7 यूएई, 3.8 लाख किलो चीन, 2 लाख किलो कनाड़ा सहित अन्य देशों से चाय का आयात किया गया। मालूम हो कि देश में आयातित चाय का निर्यात करना जरूरी है। इस चाय पर आयात शुल्क नहीं लगता है। (बीएस हिंदी)

कोई टिप्पणी नहीं: