कुल पेज दृश्य

06 जुलाई 2010

निवेशकों की खरीद घटने से विदेश में सोना सस्ता

निवेशकों के मन में जोखिम को लेकर चिंता घटने से सोने की लिवाली हल्की पड़ गई। इस वजह से लंदन के हाजिर बाजार में सोने के दाम घटकर 1207।65 डॉलर प्रति औंस रह गए। अमेरिका में स्वतंत्रता दिवस के अवकाश के कारण भी सोने की खरीद हल्की रही। लंदन में सोने के भाव 1207.65 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बोले गए जबकि बीते सप्ताह न्यूयॉर्क के फ्यूचर मार्केट में अगस्त डिलीवरी सोने के भाव 1210.60 डॉलर प्रति औंस रहे थे। भारतीय बाजारों में सोने का कोई कारोबार नहीं हुआ क्योंकि राजनीतिक दलों के भारत बंद आह्वान के कारण ज्यादातर बाजार बंद रहे। इससे पहले यूरोप में कर्ज संकट के कारण जोखिम के लिए चिंतित निवेशकों की खरीद से सोने के दाम जून में 1264.90 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए थे। ऊंचे भाव पर हाजिर मांग घटने से भी सोने की नरमी को बल मिला। कॉमर्स बैंक के विश्लेषक यूगेन वीनबर्ग ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) न्यूयॉर्क एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग घटने से लगता है कि निवेशकों की खरीद हल्की पड़ गई है। ईटीएफ में इससे पहले ज्यादातर खरीद निवेशकों के डर के कारण निकली थी। बर्ग ने कहा कि तीसरी तिमाही में सोने के दाम स्थिर या सुस्त रहेंगे लेकिन चौथी तिमाही में फिर से तेजी आएगी और भाव 1300 डॉलर का शीर्ष छू लेंगे। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: