कुल पेज दृश्य

06 जुलाई 2010

उत्तर में मानसून सक्रिय होते ही खरीफ की बुवाई में तेजी

आखिर मानसून उत्तर भारत में भी सक्रिय हो गया। मानसूनी बारिश होने के साथ सभी राज्यों में खरीफ सीजन की बुवाई तेज हो गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिन में मानसून पूर देश में सक्रिय हो जाएगा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पश्चिम तट और उत्तर-पूर्वी राज्यों में तेज बारिश हो रही है। हालांकि उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश कुछ धीमी पड़ गई है। आईएमडी का कहना है कि सभी परिस्थितियां मानसून सक्रिय होने के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। इसी के मद्देनजर सरकार ने किसानों को बुवाई जल्द से जल्द पूरी करने की सलाह दी है। कृषि मंत्री शरद पवार ने संवाददाताओं को बताया कि मानसून उत्तर प्रदेश में थोड़ा ढीला चल रहा था, लेकिन अब वहां भी रफ्तार पकड़ ली है। पवार का कहना है कि अच्छी बारिश की शुरूआत के साथ ही बुवाई भी गति पकड़ेगी। उनका कहना है कि धान, गन्ना, दलहन और तिलहन में बुवाई अच्छी चल रही है और मानसून के सक्रिय होने के साथ ही मक्का की बुवाई भी बढ़ेगी। आईएमडी के महानिदेशक अजीत त्यागी का कहना है कि 8 या 9 जुलाई तक मानसून का विस्तार पूर देश में हो जाएगा। उनका कहना है कि कोंकण व गोवा, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों में तेज बारिश की संभावना है। आईएमडी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 1 जून से 4 जुलाई तक हुई बारिश अभी भी सामान्य से 14 फीसदी कम है। लेकिन अगले कुछ दिनों में इस कमी के पूर हो जाने की उम्मीद है। पूर जून के महीने में बारिश सामान्य से 15 फीसदी कम रही लेकिन जुलाई में बारिश सामान्य या इससे अधिक रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश को लेकर पहले बारिश की कमी की गुंजाइश जताई थी लेकिन अब मौसम वैज्ञानियों का कहना है कि मानसून उत्तर प्रदेश पहुंच गया है और बारिश सामान्य रहने की उम्मीद है।बात पते कीपूर्वी राजस्थान, पश्चिम मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, कोंकण व गोवा, तटीय कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों में तेज बारिश की संभावना है। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: