कुल पेज दृश्य

03 जुलाई 2010

विदेशी मंदी से सोने-चांदी में भारी गिरावट

डॉलर के मुकाबले यूरो मजबूत होने से गुरुवार को विदेश में सोने और चांदी के दाम घट गए। इस वजह से घरेलू बाजार में सोने की कीमत में 410 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी की कीमत में 800 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली सराफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव घटकर 18,730 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया जबकि चांदी का भाव घटकर 29,050 रुपये प्रति किलो रह गया। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि डॉलर के मुकाबले यूरो की अप्रत्याशित बढ़ोतरी ने कीमती धातुओं को झटका दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर के मुकाबले यूरो के भाव पांच माह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। इससे निवेशकों के लिए डॉलर में निवेश करना महंगा पड़ने लगा और बिकवाली बढ़ गई। इसीलिए विदेशी बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। एक जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत घटकर 1,199 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई थी। हालांकि शुक्रवार को इसकी कीमतों में हल्का सुधार आकर 1,205 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखी गई। मालूम हो कि 31 जून को सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,242 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। चांदी की भी कीमत घटकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को घटकर 17।73 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखी गई। जबकि चांदी का भाव विदेशी बाजार में 31 जून को 18.62 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: