मुंबई November 03, 2009
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अतिरिक्त 200 टन सोना खरीदने का ऐलान क्या किया सोने की कीमतें सातवें आसमान को छूने लगीं।
रुपयों के लिहाज से सोने की कीमतों ने अभी तक का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड बना दिया है। देश के केंद्रीय बैंक के पास पहले से ही 357 टन सोना मौजूद है और वह अपने इस भंडार में और इजाफा करना चाहता है।
दरअसल, मंदी के दौर में निवेशकों को सोना ही सबसे ज्यादा भा रहा है। रुपये और डॉलर की कीमत में भी उतार-चढ़ाव ने भी सोने में निवेश करने का विकल्प और बेहतर बना दिया है। मंगलवार को स्टैंडर्ड सोने (99.5 फीसदी परिशुद्धता वाला) की कीमतों में एक फीसदी का इजाफा हुआ।
इसकी कीमत 16,085 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में बढ़कर 16,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। दूसरी ओर शुद्ध सोने (99।9 फीसदी परिशुद्धता वाला) की कीमतें भी पिछले दिन के 16,165 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में मंगलवार को बढ़कर 16,240 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गईं। (बीएस हिन्दी)
05 नवंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें