05 नवंबर 2009
सोने की चमक बरकरार रहने को लेकर अलग-अलग राय
दिल्ली/मुंबई/अहमदाबाद : सोने की चमक दिन-ब-दिन बढ़ रही है। इस बीच लाख टके का सवाल यह उभर रहा है कि कीमतों का यह रुख देखते हुए इस साल उपभोक्ताओं के मिजाज का ऊंट किस करवट बैठेगा। ज्वैलर और सर्राफा कारोबारी इस सवाल पर अलग-अलग नजरिया रख रहे हैं। इनमें से कुछ का कहना है कि शादियों या त्योहारी सीजन की जरूरत को देखते हुए खरीदारी करने वाले तो कीमतों को नजरअंदाज करने पर मजबूर हैं जबकि दूसरों का कहना है कि ऊंचे भाव के कारण खरीदारी को झटका लग रहा है। बुधवार को दिल्ली में सोना 330 रुपए चढ़कर 16,800 रुपए प्रति दस ग्राम की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। उधर मुंबई में 99।5 प्योरिटी का गोल्ड मंगलवार के बंद भाव से 390 रुपए उछलकर 16,630 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। इस बीच, डॉलर की धुनाई के साथ विदेशी बाजारों में सोना 1,095.40 डॉलर प्रति औंस (31.13 ग्राम) तक उछल गया। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा अंतरराष्ट्रीय मुदा कोष (आईएमएफ) से बड़ी मात्रा में सोना खरीदने की खबरों के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के खुदरा भाव रिकॉर्ड स्तर पहुंच गए। रिजर्व बैंक ने आईएमएफ से 200 मीट्रिक टन सोना खरीदा है। बहरहाल, ऊंची कीमतों के कारण सोने के सबसे बड़े उपभोक्ता भारत में इसके आयात पर असर पड़ रहा है। बॉम्बे बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया के अनुसार, 2008 (जनवरी-दिसंबर) में 459 टन सोना आयात किया गया था, जबकि इस साल इसके 300 टन तक भी पहुंचने की उम्मीद नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो यह पिछले 10 साल में सबसे निचला स्तर होगा। हुंडिया के अनुसार, पिछले एक दशक में देश ने हर साल औसतन 500-600 टन सोना आयात किया है। देश के कुल सोना आयात में दो तिहाई हिस्सेदारी रखने वाले केंद अहमदाबाद में आयात इस साल अक्टूबर तक गतिविधियां सुस्त ही रहीं। अक्टूबर तक एयर कार्गो कॉम्प्लेक्स अहमदबाद ने 116 टन आयात किया जबकि पिछले कैलेंडर वर्ष में इसी समय तक 177 टन आयात किया गया था। बहरहाल टीबीजेड द ओरिजिनल के जीएम आर के नागरकर का कहना है कि इतिहास यही रहा है कि जब कीमतों में दैनिक अस्थिरता 3 फीसदी तक हो, तो भाव को लेकर संवेदनशील रहने वाले ग्राहकों की ओर से खरीदारी में 10-20 फीसदी तक कमी आ जाती है। हालांकि, शादियों और त्योहारी सीजन के दौरान खरीदारी करने वाले लोगों पर इसका असर नहीं पड़ता है। राजेश एक्सपोर्ट्स के चेयरमैन राजेश मेहता ने कहा, 'अचानक उछाल से उपभोक्ता खुश नहीं हैं। हमारे तमाम स्टोर में ग्राहकों की आमद 30 फीसदी तक घट गई है। अगर कीमतें और चढ़ीं तो लोग शादियों के लिए खरीद टालना शुरू कर देंगे।' दिल्ली में स्टैंडर्ड गोल्ड और आभूषणों की कीमतों में 330-330 रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके चलते स्टैंडर्ड गोल्ड का भाव 16,800 रुपए प्रति दस ग्राम और आभूषण की कीमत 16,650 रुपए प्रति ग्राम पर पहुंच गया। सॉवरेन भी 13,200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पहुंच गए। चांदी की कीमतों में 650 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। एक किलो चांदी का भाव 27,200 रुपए हो चुका है। (ई टी हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें