नई दिल्ली November 04, 2009
दिल्ली अनाज मंडी में गेहूं का स्टॉक खत्म होने को है। हर गेहूं व्यापारी यही कह रहा है कि उनके पास कोई माल नहीं बचा है।
थोक व्यापारियों के मुताबिक गेहूं के सभी कारोबारियों के स्टॉक खंगालने के बाद अधिकतम 1000-1200 क्विंटल गेहूं की उपलब्धता होगी। स्टॉक की भारी कमी से गत दो महीनों के दौरान गेहूं के कारोबार में 75 फीसदी से अधिक की गिरावट आ चुकी है।
उधर माल की कमी से कीमतें रोजाना बढ़ रही हैं। बुधवार को गेहूं की थोक कीमत 1450 रुपये प्रति क्विंटल के स्तर पर चली गई तो गेहूं एमपी के भाव 2200-2300 रुपये प्रति क्विंटल बताए गए। व्यापारियों के मुताबिक अब दो ही स्थिति में गेहूं के स्तर नीचे आ सकते हैं। या तो सरकार भारी मात्रा में गेहूं की नई खेप जारी कर दे या फिर गुजरात से नए गेहूं की आवक शुरू हो जाए।
लेकिन गुजरात से गेहूं की आवक जनवरी में आरंभ होगी। हालांकि वे यह भी कह रहे हैं कि गेहूं के दामों में अब बहुत तेजी की आशंका नहीं है और ये 1600 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास ही बने रहेंगे। गेहूं व्यापारियों के मुताबिक पिछले तीन महीनों से सरकार ने गेहूं की र्कोई खेप जारी नहीं की है। कीमत में तेजी भांपते हुए किसानों ने भी गेहूं की आवक रोक दी है।
फिलहाल दिल्ली में मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब एवं उत्तर प्रदेश में से किसी भी जगह से गेहूं की कोई आवक नहीं हो रही है। गेहूं के थोक कारोबारी महेश गोयल कहते हैं, 'देश के हर भाग में गेहूं की किल्लत है जब गेहूं की बिक्री मध्य प्रदेश के किसी जिले में भी दिल्ली की कीमत पर हो रही है तो कोई उसे दिल्ली क्यों भेजेगा।'
कारोबारी बताते हैं कि सरकार द्वारा इस साल चावल के उत्पादन में 170 लाख टन से अधिक की गिरावट की आशंका जाहिर करने के बाद से ही गेहूं के बाजार में तेजी शुरू हो गई थी। तेजी धीरे-धीरे हुई, लेकिन लगातार होती रही। इसका नतीजा यह हुआ कि गेहूं का उठाव तेजी से होने लगा और बाजार में गेहूं की कमी हो गयी।
थोक कारोबारी अशोक बंसल कहते हैं, 'बाजार में गेहूं का स्टॉक तो लगभग शून्य हो चुका है। इससे उनका कारोबार भी बैठ गया है। कही से गेहूं की आपूर्ति नहीं हो रही है।' हालांकि कारोबारी अब गेहूं में बहुत तेजी की शंका जाहिर नहीं कर रहे हैं।
यह भी कहा जा रहा है कि सरकार केवल गेहूं जारी करने की घोषणा कर दे तो कीमत में बढ़ोतरी रुक जाएगी। दूसरी तरफ बाजार में यह भी चर्चा है कि नए गेहूं की आवक में अभी पांच महीने बाकी हैं, ऐसे में गेहूं किस ऊंचाई पर जाएगा, यह सिर्फ सरकार के हाथ में है।
थोक बाजार में गेहूं के दाम की रफ्तार
15 सितंबर 118730 सितंबर 120015 अक्टूबर 125425 अक्टूबर 13073 नवंबर 14224 नवंबर 1450थोक कीमत रुपये प्रति क्विंटल मेंस्त्रोत : दिल्ली हाजिर बाजार (बीएस हिन्दी)
05 नवंबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें