कुल पेज दृश्य

17 नवंबर 2009

घरेलू और ग्लोबल बाजार में सोने में तेजी बरकरार

नई दिल्ली : घरेलू सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमतों में 100 रुपए का उछाल दर्ज किया गया और इसकी कीमतें 17,100 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गईं। शादी के सीजन में सोने की मांग पूरी करने के लिए स्टॉकिस्ट्स और ज्वैलर्स इसकी खरीदारी कर रहे हैं, जिससे सोने को बल मिला है। इसके अलावा निवेशक डॉलर में किए गए निवेश से अपना फंड निकालकर ज्यादा यील्ड वाली संपत्तियों में पैसा लगा रहे हैं। हालांकि, चांदी की कीमतें उच्चतम स्तर तक पहुंच जाने के बाद इसमें खरीदारी का रुख काफी सीमित हो गया है। सोने का मौजूदा स्तर अपने रिकॉर्ड 17,150 रुपए प्रति 10 ग्राम से थोडे़ ही नीचे है। कमोडिटी जानकारों का कहना है कि मौजूदा शादी के सीजन में मांग को देखते हुए स्टॉकिस्ट्स और ज्वैलर्स बडे़ पैमाने पर खरीदारी कर रहे हैं।
इसके अलावा वैश्विक बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है। डॉलर में जारी कमजोरी और मांग में हुए इजाफे के कारण वैश्विक बाजार में सोना 1,128 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। सोने की कीमत में करीब 1 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा पिछले महीने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 200 टन सोना खरीदे जाने के बाद ले घरेलू बाजार में सोने के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है। जानकारों का कहना है कि वर्ष 2009 में विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंक सोने के प्रमुख खरीदार के रूप में उभरे हैं। पिछले महीने सोने की कीमतें उस समय पहली बार 1,100 डॉलर प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं, जब भारत के साथ श्रीलंका ने भी डॉलर की बजाय सोना खरीदने की घोषणा की। (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: