कुल पेज दृश्य

14 नवंबर 2009

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फिर रेकॉर्ड ऊंचाई पर

लंदन : सोना गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में एकबार फिर अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, लेकिन डॉलर में मजबूती आने के कारण बाद में इसमें थोड़ी गिरावट आई। हालांकि इस कीमती धातु के अभी और ऊपर जाने का अनुमान है, क्योंकि कमजोर होती अमेरिकी मुद्रा के कारण निवेशक वैकल्पिक निवेश के रूप में इसमें निवेश कर रहे हैं। एशियाई ट्रेड में सोना एक समय 1,122।85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था। सोने में आई मजबूती का फायदा दूसरी धातुओं को भी मिला और पैलेडियम, प्लेटिनम और रोडियम सभी अपने एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स डिविजन पर दिसंबर डिलीवरी का सोना 1,116.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का फायदा घरेलू बाजार में दिखा और दिल्ली में ज्वैलर्स की भारी मांग के चलते सोना 17,000 रुपए प्रति दस ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को लांघ गया।
स्थानीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव गुरुवार को 170 रुपए की मजबूती के साथ 17,150 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी के भाव 220 रुपए चढ़कर 27,720 रुपए प्रति किलो बंद हुए। मुंबई में सोना 16,880 रुपए प्रति दस ग्राम के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में तो स्टैंडर्ड गोल्ड 16,895 रुपए और प्योर गोल्ड 16,980 रुपए के स्तर पर पहुंच गए थे। भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले माह अंतरराष्ट्रीय मुदा कोष से 200 मीट्रिक टन सोना खरीदा था। इसके बाद से ही घरेलू बाजार में सोना मजबूत हो रहा है। एक जनवरी को सोना 13,650 रुपए प्रति दस ग्राम था और 3,350 रुपए चढ़ने में इसे 11 महीने लगे जबकि इसमें 1000 रुपए का उछाल पिछले 15 दिन में आ गया। दिल्ली में सोना ऑर्नामेंट्स के भाव भी 170 रुपए के तेजी के साथ 17,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: