05 नवंबर 2009
हरियाणा की सहकारी मिलें देंगी बोनस
चंडीगढ़। हरियाणा की सहकारी चीनी मिलांे ने किसानों को गन्ने पर 25 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की है। यह बोनस राज्य सरकार द्वारा तय कीमत के ऊपर होगा। हरियाणा सहकारी चीनी मिल संघ के प्रवक्ता ने बताया कि इस बोनस के फलस्वरूप चालू पेराई सीजन 2009-10 में सहकारी चीनी मिलांे को गन्ने की आपूर्ति करने पर गन्ना उत्पादकांे को अगेती किस्म के लिए 210 रुपये प्रति `िंटल, मध्यम किस्म के लिए 205 रुपये और पछेती किस्म के लिए 200 रुपये प्रति `िंटल का भाव मिलेगा।लगातार दो वर्षो से सहकारी मिलांे कम गन्ना मिल रहा है। इसी कारण इन मिलों ने बोनस देने का निर्णय किया है। वर्ष 2007-08 के दौरान 2.21 लाख एकड़ क्षेत्र में गन्ने की बुवाई हुई थी, जो वर्ष 2009-10 में 63 फीसदी घटकर 82,000 एकड़ रह गई। चीनी मिलांे को पेराई के लिए गन्ना मिलने की सम्भावना भी कम हो गई है। (ब्यूरो)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें