कुल पेज दृश्य

05 नवंबर 2009

यूपी में कच्ची चीनी की ढुलाई पर रोक

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में कच्ची चीनी के परिवहन पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा किसानों को एसएपी के अनुसार दाम देने और राज्य की चीनी मिलों को तत्काल पेराई शुरू करने के भी आदेश दिए गए हैं। बुधवार को लखनऊ में प्रदेश के कैबिनेट सचिव शशांक शेखर सिंह ने इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि गन्ना किसानों के खेत रबी बुआई के लिए जल्दी से जल्दी खाली कराना सरकार का मकसद है। उन्होंने बताया कि कच्ची चीनी का आयात रेलवे रैक के माध्यम से तत्काल रोकने को कहा गया है।उन्होंने कहा कि रबी की बुवाई समय से हो सके, इसको देखते हुए चीनी मिलों को तत्काल पेराई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री मायावती ने प्रधानमंत्री को एक पत्र भी लिखा था जिसमें उन्होंने एफआरपी और एसएपी के अंतर का भुगतान राज्य द्वारा करने में असमर्थता जताई थी। (बिज़नस भास्कर)

कोई टिप्पणी नहीं: